17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस, ऑटो, ठेला व गुमटी के लिए जगह निर्धारित, बैठक में निर्णय

अंबा में जाम की समस्या पर अधिकारियों ने की बैठक बड़े हादसे के बाद टूटी अधिकारियों की नींद अंबा. अंबा चौक पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना के बाद अधिकारियों की नींद शायद टूटी है और कार्रवाई की पहल में जुट गये हैं. इसके लिए अधिकारियों ने बुधवार को बैठक की, जिसमें प्रमुख […]

अंबा में जाम की समस्या पर अधिकारियों ने की बैठक
बड़े हादसे के बाद टूटी अधिकारियों की नींद
अंबा. अंबा चौक पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना के बाद अधिकारियों की नींद शायद टूटी है और कार्रवाई की पहल में जुट गये हैं. इसके लिए अधिकारियों ने बुधवार को बैठक की, जिसमें प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया उरांव व थानाध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे. जाम की समस्या का जिक्र करते हुए प्रमुख ने कहा कि अंबा बाजार में प्रतिदिन जाम रहता है.
इससे आवागमन में परेशानी होती है तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सीओ ठुईंया उरांव ने इस पर पहल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों व आमलोगों को भी आगे आना होगा. बैठक के बाद प्रमुख के साथ अधिकारियों ने चारों मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि सड़क अतिक्रमण होने, बस व ऑटो का पड़ाव सड़क पर होने तथा अवैध पार्किंग से की जाम समस्या उत्पन्न हुई है.
सीओ ने बताया कि सड़क के अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा और बस-ऑटो पड़ाव का स्थान भी बदला जायेगा. उन्होंने बताया कि नवीनगर रोड में लग रहे ठेला व गुमटी नाला के पश्चिम में लगाया जायेगा तथा बस व ऑटो का पड़ाव इलाहाबाद बैंक के समीप होगा. औरंगाबाद रोड में ऑटो का पड़ाव मछली मार्केट के पास व उससे आगे बस पड़ाव होगा. देव रोड में चौक से 200 मीटर हट कर ऑटो का पड़ाव होगा. वहीं बस का ठहराव बटाने नदी के पास होगा. हरिहरगंज रोड में बस व ऑटो का पड़ाव पीएनबी बैंक के आगे निर्धारित किया गया है. बैठक में पंस सदस्य प्रतिनिधि सरोज जायसवाल, दिलीप चौधरी, बुचन विश्वकर्मा, दुर्गेश कुमार, प्रेमलाल सिंह व कृष्णा यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें