14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी को छोड़ अिधकतर बैंकों के एटीएम रहे बंद

पैसे निकासी के लिए लोगों की हो रही परेशानी औरंगाबाद नगर : पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद किये जाने को लेकर लोगों की हालत बिगड़ गयी है. पांच सौ व एक हजार के नोट की बदली कराने व पैसे की निकासी के लिए बैंक परिसर व एटीएम पर लोगों की लंबी […]

पैसे निकासी के लिए लोगों की हो रही परेशानी

औरंगाबाद नगर : पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद किये जाने को लेकर लोगों की हालत बिगड़ गयी है. पांच सौ व एक हजार के नोट की बदली कराने व पैसे की निकासी के लिए बैंक परिसर व एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. मंगलवार को शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक व एटीएम पर उपभोक्ताओं की भीड़ रही. एटीएम की स्थिति यह थी कि शहर में लगे पीएनबी, एसबीआइ के एटीएम के अलावे अन्य बैंकों की एटीएम अधिकांश बंद ही रहे. महाराजगंज रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया, धर्मशाला रोड स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम, क्लब रोड, जसोइया रोड, सिन्हा कॉलेज रोड के अलावे पुरानी जीटी रोड पर स्थित भी कई बैंकों के एटीएम बंद पाये गये.
इस दौरान कुछ ग्राहकों का गुस्सा भी देखा गया. पैसे निकासी करने सिमरा से पहुंचे मोहित कुमार ने बताया कि मेरे फूफा का देहांत चार दिन पहले हो गया, घर में अधिकांश पैसे पांच सौ व एक हजार के हैं, जिसे नहीं चलने से काफी परेशानी हो रही है. कभी कर्जे पर आस-पड़ोस से तो कभी सूद पर खुदरा पैसे लिये जा रहे हैं. शाहपुर निवासी राजू कुमार मेहता ने बताया कि हमारे नये घर का गृह प्रवेश बुधवार को होना है. कार्य में खर्च होनेवाले खुदरे पैसे का काफी अभाव है. पांच सौ व एक हजार के नोट हैं पर कोई लेने को तैयार नहीं. कई बार बैंक का भी चक्कर लगाया, लेकिन भीड़ के कारण घंटों विलंब के बाद भी पैसों की निकासी नहीं हुई.
पैसे निकासी के लिए एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें देख कर हिम्मत नहीं हो रही कि पैसे की निकासी करें. कई एटीएम पर तो पैसा निकासी के लिये मारामारी की स्थिति देखी गयी. महाराजगंज रोड स्थित पीएनबी एटीएम, जेके होटल के समीप एसबीआइ एटीएम,
एचडीएफसी, गेट स्कूल के समीप केनरा, पुरानी जीटी रोड पर स्थित भी कई एटीएम पर पैसे निकासी के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं. इधर एक्सिस बैंक की हालत यह है कि ग्राहक जो चार हजार 4500 रुपये एक्सचेंज कराने बैंक पहुंच रहे हैं, उन्हें केवल एक हजार रुपये देकर बाहर का रास्ता भी दिखा जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. बैंक प्रबंधक मुकुल प्रसाद ने बताया कि कैश की कमी है. जिसके कारण ऐसा किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बैंक अधिकारी डाॅ सारंगधर सिंह ने कहा कि पीएनबी के सभी एटीएम काम कर रहे हैं, एसबीआइ का भी एटीएम ठीक-ठाक है. इसके अलावे अन्य बैंकों का जो एटीएम बंद है, उसे शीघ्र चालू कराने के लिये संबंधित बैंक के पदाधिकारी से बात कर कमियाें को दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें