Advertisement
बराटपुर मुहल्ले में बंद घर से लाखों की चोरी
ताला तोड़ कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम 50 हजार नकद व तीन लाख के जेवर चुराये औरंगाबाद नगर : गर थाना क्षेत्र के बराटपुर मुहल्ले में रविवार की रात चोरों ने ट्रेजरी ऑफिस में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर नितिरंजन कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़ कर जेवरात, कपड़े, नकद और घर के […]
ताला तोड़ कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
50 हजार नकद व तीन लाख के जेवर चुराये
औरंगाबाद नगर : गर थाना क्षेत्र के बराटपुर मुहल्ले में रविवार की रात चोरों ने ट्रेजरी ऑफिस में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर नितिरंजन कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़ कर जेवरात, कपड़े, नकद और घर के अन्य सामान सहित पांच लाख की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी नितिरंजन अपनी पत्नी के साथ रविवार को अपने माता-पिता से मिलने के लिये बारुण थाना क्षेत्र के मौआर खैरा गांव गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर में लगे ताले को तोड़ दिया और पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. इसकी जानकारी सोमवार की सुबह उनके पड़ोसियों ने दी कि उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है.
जानकारी पाकर जब वह गांव से यहां नितिरंजन पहुंचे, तो देखा कि मुख्य द्वार के साथ-साथ घर के अंदर में भी दो कमरे का डिजिटल लॉक तोड़ कर चोरों ने आलमारी, बक्से और दीवान पलंग में लगे बॉक्स को तोड़ कर पचास हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख के जेवरात सहित घर के सभी सामग्रियों को लेकर फरार हो गये. जाते-जाते चोरों ने लैपटॉप को भी साथ लेते गये. पड़ोसियों ने बताया कि 11 माह पूर्व ही इनकी शादी हुई थी और आलमारी में रखे इनके पत्नी के सभी जेवरात को चोर ले गये. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि पुलिस गश्ती करती तो ऐसी घटना नहीं घटती. इस संबंध में गृहस्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरों की धड़-पकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है.
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. बताते चलें कि छठ पर्व के दौरान शहर के करमा रोड, दानी बिगहा, सत्येंद्र नगर, क्षत्रिय नगर मुहल्ले के आधे दर्जन घरों में ताला तोड़ कर लाखों रुपये का समान चुरा लिया. अभी तक उक्त चोरी की घटनाओं में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement