श्रद्धा. 10 लाख के पार हो सकती है व्रतियों की संख्या, शनिवार तक पहुंच चुके हैं 3 लाख से अधिक लोग
Advertisement
देव आनेवाले हर रास्ते पर छठव्रतियों का सैलाब
श्रद्धा. 10 लाख के पार हो सकती है व्रतियों की संख्या, शनिवार तक पहुंच चुके हैं 3 लाख से अधिक लोग औरंगाबाद नगर : सूर्यनगरी देव में जिस तरह से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार छठ मेला में रिकार्ड टूट जायेगा. करीब तीन लाख […]
औरंगाबाद नगर : सूर्यनगरी देव में जिस तरह से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार छठ मेला में रिकार्ड टूट जायेगा. करीब तीन लाख श्रद्धालु शाम तक पहुंच चुके थे. श्रद्धालुओं का आने का तांता लगा हुआ है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार कार्तिक छठ मेला देव 10 लाख से अधिक श्रद्धालु विभिन्न प्रदेशों से छठ करने के लिये पहुंच सकते हैं. श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को दंडाधिकारी के साथ तैनात किया गया है. इसके अलावे चौक-चौराहे पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. इस बार देव छठ मेला में हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावे पूरे मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाये गये हैं. जिससे प्रशासन के लोग एनाउंस करते रहेंगे. इसके अलावे चार कंट्रोल रूम मेला क्षेत्र में बनाये गये हैं.
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कारगर कदम उठाये गये हैं. यही कारण है कि श्रद्धालुओं का विश्वास और बढ़ा है. श्रद्धालुओं को रहने के लिए प्रशासन ने पंडाल का निर्माण कराया है, जिसमें वे नि:शुल्क रह सकते हैं. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था की गयी है. अलग-अलग स्थान पर वाहन लगाने के लिये चिह्नित किये गये हैं.
कई जगहों पर लगाये गये हैं चिकित्सा शिविर
देव कार्तिक छठ मेला में कई जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाये गये हैं. इनमें प्रखंड कार्यालय परिसर, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, सूर्यकुंड, देव गोदाम पर, मसजिद मोड़, देव सूर्य मंदिर के सामने शिविर लगाया गया है. जहां पर चिकित्सक जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावे एंबुलेंस भी रहेगी.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
देव छठ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चार जगहों पर नियंत्रण कक्षा स्थापित किया गया है. इनमें प्रखंड परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके अलावे देव आने जाने वाले लोगों को कडी सुरक्षा से होकर गुजरना पडेगा. जगह जगह पर मेटल डिक्टेकर लगया गया है.
वही हैड जांच मशीन भी सुरक्षा किर्मयों को उपलब्ध कराया गया है. साथ ही विधि व्यवस्था को संचालन के लिए दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें डीसीएलआर अजय कुमार 8544412304, डीएसपी सुनील कुमार 9431179505, अपर समार्हता लोक शिकायत गजेन्द्र मिश्रा, 9934056082 एवं डीएसपी अजीत कुमार 9955283572 है जो अपने अपने क्षेत्र में सपूर्ण विधि व्यवस्था में लगे रहेगें.
मेले में हो परेशानी, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
मेला के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर इन महत्वपूर्ण नंबर पर संपर्क कर सकते है.जिलाधिकारी 9473191261, पुलिस अधीक्षक 9431822974, अपर समाहर्ता 9473191262, उप विकास आयुक्त 9431818354, सिविल सर्जन 9470003061, एसडीओ 9473191263, एसडीपीओ 9431800106, बीडीओ देव 9471006378, अंचलाधिकारी देव 8544412422, चिकित्सा पदाधिकारी देव 9470003060, स्काउट गाइड अधिकारी 9431256364. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किया है
कि छठ पर्व के दौरान देव में बम पटाखा का प्रयोग नहीं करे. आदेश के बावजूद भी इसका उपयोग किया जाता है तो चिह्नित कर वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
औरंगाबाद के अदरी नदी घाट पर शनिवार को जुटी छठव्रती (बायें) व स्नान के भगवान सूर्य की आराधना में जुटी महिलाएं
प्रभात खबर भी आपकी सेवा में
औरंगाबाद जिले के सूर्यनगरी देव सहित विभिन्न घाटों पर प्रभात खबर के प्रतिनिधि छठव्रतियों की सेवा में तत्पर रहेगें. किसी भी तरह की सूचना प्रभात खबर को दूरभाष पर भी व्रती व श्रद्धालु दे सकेंगे. इन नंबरों पर इन प्रतिनिधियों से आप अपनी समस्या बता सकेगें
औरंगाबाद 9431408668, 9801570821, 9162304019, 9504363398, 9155011464, दाउदनगर 9472206191
देवकुंड 9801259500
रफीगंज 9472836471
कुटुंबा 7870329453
नवीनगर 9570251077
ओबरा 9955647980
बारूण 9934783746
देव 8434286665, 9971075733
मदनपुर 947047584Þ8
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement