फेसर के सिमरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, पति-पत्नी सहित चार को आयीं चोटें
औरंगाबाद शहर : जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो दर्जन से अिधक लोग जख्मी हो गये़ सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में भूमि विवाद को लेकर अपने ही अपनों से भिड़ गये.
चाचा और भाई ने मर्यादा की सारी सीमायें लांघ दी. इस घटना में विनोद राम, इसकी पत्नी गीता देवी, शिवपूजन राम और वृहस्पति राम जख्मी हुए. चारों जख्मियों को कुछ ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने विनोद राम की स्थिति थोड़ी गंभीर बतायी है. मिली जानकारी के अनुसार दो परिवारों के बीच भूमि का विवाद वर्षों से चल रहा है. लेकिन, मारपीट दरवाजे के समीप शौच करने को लेकर हुई. जख्मियों ने बताया कि बलिराम, राजनंदन कुमार, राजबलम, छोटू कुमार सहित अन्य लोगों ने घर में घुस कर पिटाई की. इधर, इस संबंध में फेसर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सदर अस्पताल से फर्द बयान प्राप्त होने के बाद मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
यारी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला सहित सात जख्मी : औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के ओरा पंचायत के यारी टोला टिकरी बिगहा गांव में दो भाइयों के बीच खेत के मेढ़ से घास काटने को लेकर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठियां चलीं, जिसमें दो महिलाएं और एक मासूम सहित सात लोग जख्मी हो गये.
पता चला कि सिद्धेश्वर पासवान और सौदागर पासवान आपस में सहोदर भाई हैं और कुछ जमीन बटैया पर लेकर खेती करते है. बटैया लेने के बाद सिद्धेश्वर ने अपने हिस्से की थोड़ी सी जमीन अपने भाई सौदागर को दी और यह शर्त रखी कि उक्त जमीन में खेती करें, लेकिन मेढ़ वाली घास पर उनका कोई अधिकार नहीं होगा और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य उसे काटेगा. कुछ वर्षों तक सब ठीक-ठाक था, लेकिन आज शाम सौदागर पासवान खेत के मेढ़वाली सभी घास काट ली और उसे मवेशी को खिलाने के लिए चला ही था कि दूसरा भाई आ गया और घास काटे जाने को लेकर दोनों भाईयों में कहासुनी होने लगी. दोनों को लड़ता देखकर घर के अन्य सदस्य भी जुट गए और दोनों पक्ष भिड़ गये. मामूली सा विवाद क्षण भर में हिंसक रूप ले लिया था.
दोनों तरफ से लाठियों चलने लगीं. इस झड़प में सिद्धेश्वर पासवान, उसकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र सुदर्शन पासवान तथा दस वर्षीय पोता राजा कुमार घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष से सौदागर पासवान, लालमोहन पासवान तथा निर्मला देवी घायल हो गयी. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ रमेश यादव, जिला पार्षद अनिल यादव व अन्य कई लोग अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया.