ओबरा : बीडीओ कुमार शैलेंद्र, अवर निरीक्षक पंकज सिंह व सत्यम छठ पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद भगत ने शनिवार को पुनपुन छठ घाट का निरीक्षण किया. इस मौके पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार शौंडिक एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत को बीडीओ ने कई आवश्यक दिशानिर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छठ हिंदुओं के महाआस्था का पर्व है. इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि घाटों पर पैनी नजर रखी जायेगी,
ताकि कूड़ा व कचरा फेंकने वालों पर तत्काल रोक लगाया जाये. बीडीओ ने कहा कि नदी में ज्यादा पानी होने पर बेरिकेटिंग लगाया जायेगा. साथ ही साथ गोताखोर लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कमिटी के सदस्यों से कहा कि यदि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को तुरंत दें. घाटों पर चिकित्सा सुविधा, लाइट, डेकोरेशन की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर सिकंदर कुमार नाग, ललन गुप्ता, अनिल साव, सुरेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता सहित सत्यम पूजा समिति के लोग शामिल थे.