Advertisement
हर कोई खरीदारी की तैयारी में
उत्साह. सुख-समृद्धि का त्योहार धनतेरस आज, बाजार में बढ़ी रौनक औरंगाबाद सदर : रोशनी व उत्साह के त्योहार दीपावली व धनतेरस को लेकर शहर पूरे शवाब पर है. बाजार से लेकर मुहल्ले की गलियों तक हर जगह त्योहार की रौनक दिखने लगी है़ शुक्रवार को धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुका है़ इस […]
उत्साह. सुख-समृद्धि का त्योहार धनतेरस आज, बाजार में बढ़ी रौनक
औरंगाबाद सदर : रोशनी व उत्साह के त्योहार दीपावली व धनतेरस को लेकर शहर पूरे शवाब पर है. बाजार से लेकर मुहल्ले की गलियों तक हर जगह त्योहार की रौनक दिखने लगी है़ शुक्रवार को धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुका है़ इस मौके पर बरतन, आभूषण, वाहन की दुकानों में खास तौर पर तैयारी की गयी है. भीड़ बाजार में उतर चुकी है और पूजन आदि सामग्री की जम कर खरीदारी कर रहे हैं.
धनतेरस को लेकर पंडित वरुण मिश्रा बताते हैं कि वास्तव में यह त्योहार सिर्फ भौतिक सुख-समृद्धि का ही प्रतीक नहीं है, बल्कि इसके साथ-साथ धनतेरस आध्यात्मिक मूल्यों, पारिवारिक प्रेम, सौहार्द और खुशहाली का भी प्रतीक है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी पूजा धनतेरस को भी की जाती है. धनतेरस के दिन पूजन से परिवार में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में इस त्योहार के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का पुराना रिवाज रहा है. हालांकि, बदलते दौर में अब लोग न सिर्फ सोने-चांदी, बल्कि घरेलू उपयोग की तमाम जरूरतवाली चीजें इस दिन खरीदी जाने लगी हैं. इस दिन चांदी के सिक्के की भी खरीदारी खूब होती है.
दीपावली पर इन चीजों का रखें ख्याल :
हर कोई अमीर बनने का ख्वाब देखता है, दरिद्रता का जीवन जीना कोई नहीं चाहता है. एक दौर वो भी था जब पैसा केवल इंसान की जरूरतें पूरी करता था, लेकिन आजकल यह ना सिर्फ आपकी जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि यह आपका स्टेटस भी निर्धारित करता है.
हो सकता है आपके घर में कुछ ऐसा हो, जो आपके धन के आगमन से ज्यादा उसके व्यय का जिम्मेदार हैं. आपको शायद यह बात पता ना हो, लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ ऐसी अनचाही चीजें आ जाती हैं, जिनकी वजह से परिवार को निर्धनता का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित बसंत कुमार कहते हैं कि दीपावली पर अगर इन चीजों का ध्यान रखें तो आपके सुख-समृद्धि और धन के प्रवेश का द्वार खुल जायेगा.
घर में न हो कबूतर का घोंसला : घर में कबूतर का घोंसला अस्थिरता के हालात पैदा करता है और साथ ही निर्धनता को भी आमंत्रण देता है.
नकारात्मक परिणाम देता है मधुमक्खी का छत्ता : शहद की मक्खी का डंक तो वैसे ही खतरनाक होता है, लेकिन घर में इसका बनाया हुआ घोंसला नकारात्मक परिणाम देता है.
दुर्भाग्य की निशानी है मकड़ी का जाल: घर में मकड़ी का जाल बुनना दुर्भाग्य की निशानी है. इसे जल्द से जल्द हटाएं और आगे से ऐसा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें.
नकारात्मक ऊर्जा को रास्ता देता है टूटा शीशा : घर में टूटा हुआ शीशा ना सिर्फ वास्तु के नियमों के विरुद्ध है, बल्कि ये पूरे प्रभाव के साथ नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने के लिए रास्ता भी देता है.
अशुभ माना जाता है चमगादड़ का दिखना : चमगादड़ का दिखना बहुत अशुभ माना जाता है. अगर घर में यह प्रवेश कर जाए तो यह दुर्भाग्य, निर्धनता व बुरे स्वास्थ्य का भी परिचायक है.
हटा दे दीवारों से निशान : अगर आपके घर की दीवारों पर निशान पड़ गए हैं, उनकी पपड़ी उतरने लगी है तो जल्द से जल्द उसे ठीक करवाएं. यह दुर्भाग्य और निर्धनता को आकर्षित करते हैं.
अशुभ है पानी का टपकना : अगर आपके घर के किसी भी नल के या फिर टंकी में से पानी टपकता है, तो इसका आशय है कि आपके घर से धन का अत्यधिक व्यय हो रहा है.
छत की सफाई जरूरी : छत की सफाई अकसर घरों में छत का उपयोग बेकार पड़े सामान को रखने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा करना धन के आगमन के लिए बाधक साबित होता है.
न करें सूखे फूल का प्रयोग : घर की सजावट के लिए सूखे फूलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हमेशा प्राकृतिक खुशबूदार फूलों को ही घर में रखें.
हटा दें खराब बिजली का सामान : अगर बिजली का कोई सामान कार्यरत नहीं है या खराब है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं या घर से बाहर कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement