Advertisement
वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे दारोगा पर बैठी जांच
थाना भवनों की होगी मरम्मत, मार्च तक पूरा हो जायेगा काम औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी, साथ ही कई मामलों का निष्पादन भी जनता दरबार के माध्यम से किया. इस दौरान रफीगंज से पहुंची एसिड अटैक पीडित छात्रा की मां […]
थाना भवनों की होगी मरम्मत, मार्च तक पूरा हो जायेगा काम
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी, साथ ही कई मामलों का निष्पादन भी जनता दरबार के माध्यम से किया.
इस दौरान रफीगंज से पहुंची एसिड अटैक पीडित छात्रा की मां ने शिकायत करते हुए कहा कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ सकी है, जिसके कारण न्यायालय में कांड की सुनवाई नहीं हो पा रही है. एसपी ने महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगायें और इसके बाद चार्जशीट कोर्ट में समर्पित करें, इसके बाद आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. नवीनगर थाने के फुटहरवा गांव से पहुंचे रामजन्म पासवान ने कहा कि उनकी बेटी लापता हो गयी है, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ओबरा से पहुंची श्यामली कुमारी ने शिकायत की कि उसके ससुरालवाले प्रताड़ित कर घर से निकाल दिये हैं. एसपी ने कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार के बाद एसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना भवनों का जीर्णोद्धार करते हुए मरम्मत करायी जायेगी. साथ ही, थाना भवनों का रंगरोगन भी कराया जायेगा. यह सभी कार्य मार्च महीने के पहले तक संपन्न हो जायेगा. एसपी ने यह भी कहा कि थाने में लघु कार्य भी कराये जायेंगे.
धनतेरस पर है प्रशासन की विशेष नजर: एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि धनतेरस को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. बाजार में सामानो की खरीदारी के समय किसी को कोई परेशानी नह हो इसे ध्यान में रखते हुये सुरक्षा की दृष्टिकोण से 150 पुलिस जवानो को बाजार में लगाया गया है.
इसके अलावे सभी थानाध्यक्षो को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.एसपी ने यह भी बताया कि चार दिन पूर्व मुफस्सिल थाना के एक दारोगा वाहन चेकिंग के नाम पर ट्रक रूकवाकर अवैध वसूली करते पाये गये थे, जिसकी जांच सदर एसडीपीओ पीएन साहू कर रहे हैं. उनके द्वारा जैसे ही रिपोर्ट समर्मित की जायेगी. वैसे ही कार्रवाई की जायेगी. वैसे माना जा रहा है दारोगा के उपर विभागीय कार्रवाई होना तय है. जनता दरबार में एसडीपीओ पीएन साहू, डीएसपी सुमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement