Advertisement
मंत्रोच्चार के बीच कल खुलेगा पट
औरंगाबाद शहर : शहर में दुर्गापूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है. सुबह से देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन व पूजन के लिये उमड़ रही है. पंडालों को सजाने-संवारने का सिलसिला जारी है और इसे अंतिम रूप देने […]
औरंगाबाद शहर : शहर में दुर्गापूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है. सुबह से देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन व पूजन के लिये उमड़ रही है. पंडालों को सजाने-संवारने का सिलसिला जारी है और इसे अंतिम रूप देने की तैयारी में कलाकार दिन-रात जुटे हैं. धर्मशाला मोड़ से लेकर महाराणा प्रताप चौक, फारम चौक, रमेश चौक से लेकर ओवरब्रिज बाइपास के साथ-साथ क्लब रोड को झालर और रौलेक्स लाइट से पाट दिया गया है. विभिन्न पूजा समितियाें के पंडालों की सजावट देखने से प्रतीत होता है कि मां दुर्गा अन्य देवी-देवताओं के साथ मंदिर से लेकर महल तक विराजेंगी. शहर की सजावट से दुर्गापूजा का उमंग दिखने लगा है. हर तरफ त्याेहार की तैयारी चल रही है. शनिवार यानी सप्तमी को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां का पट खुलेगा और फिर श्रद्धालु पूजा पंडालों में देवी-देवताओं का दर्शन कर सकेंगे.
उमड़ रही लोगों की भीड़ : बाइपास ओवरब्रिज के समीप मां दुर्गापूजा समिति द्वारा पटना के महावीर मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. लगभग 70 फीट ऊंचे इस पंडाल को देखने के लिये अभी से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह का दावा है कि हमेशा की तरह इस बार भी ओवरब्रिज का पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा. मां भारती क्लब पंडाल को भव्य मंदिर का रूप दे रहा है. अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार पंडाल में शहर के प्रमुख स्थलों की झांकी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement