औरंगाबाद ग्रामीण : शहर के नगर भवन में चल रहे मैजिक शो में जादूगर सिकंदर का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. मायाजाल को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों दर्शक नगर भवन पहुंच रहे है और शो देखने के बाद तारीफ करते निकल रहे है. पल भर में नृत्य करती सुंदरी को खूंखार जानवर में बदल देना और पिरामीड के देश में क्षण भर में लाश को जिंदा कर देने के कारनामे को देख कर लोग दांते तले अंगुली दबाने पर मजबुर हो जा रहे है.
लगभग तीन घंटे के शो में सिकंदर के जादू ने दर्शकों के बीच मनोरंजन की छाप छोड़ी है. सिकंदर ने कहा कि औरंगाबाद के दर्शक जो उम्मीद लेकर शो में पहुंचते है उनके उम्मीदों के अनुसार हम काम कर रहे है. 31 जुलाई तक चलने वाले इस शो के लिये लोग उत्सुकता के साथ पहुंच रहे है. जादू के और कई कारनामे दर्शकों के बीच रखा जा रहा है.