25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया जी हमर उमर 65 हो गेलइ आज तक वृद्धा पेंशनवों न मिललइ हे

पुरहारा के मुखिया ने रधुनाथपुर में लगाया जनता दरबार देवकुंड : हसपुरा थाना क्षेत्र के पुरहारा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ छोटू ने मंगलवार को रघुनाथपुर गांव में जाकर जनता दरबार लगाया. इस दौरान पंचायत के कई लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. आवेदन लेकर पहुंचे सूर्य दयाल साव व शमीमा खातून ने कहा कि मुखिया […]

पुरहारा के मुखिया ने रधुनाथपुर में लगाया जनता दरबार
देवकुंड : हसपुरा थाना क्षेत्र के पुरहारा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ छोटू ने मंगलवार को रघुनाथपुर गांव में जाकर जनता दरबार लगाया. इस दौरान पंचायत के कई लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. आवेदन लेकर पहुंचे सूर्य दयाल साव व शमीमा खातून ने कहा कि मुखिया जी हम पंचायत में न ही की कोई मुखिया वोट हम न देले हली.
इहे से हमर उमर 65 बरीस के हो गेलइ, लेकिन आज तक वृद्धा पेंशन न मिलल हे. इस पर मौजूद पंचायत सचिव अक्षय कुमार से उन्होंने कारण पूछा कि अब तक इन्हें वृद्धा पेंशन से दूर क्यों रखा गया. सचिव ने फाॅर्म भरने की बातें कहीं. वहीं, विश्वनाथ प्रसाद और जय प्रकाश गुप्ता ने राशन न मिलने की शिकायत की. रामकेवल चौधरी ने कहा कि मेरा बीपीएल सूची में स्कोर नौ है, लेकिन मेरा इंदिरा आवास अब तक नहीं मिला है. वहीं, 11 स्कोर के लोगों को मिल गया है.
वार्ड दो से पहुंचे मुकेश यादव ने मुहल्ले में सोलर लाइट लगाने की मांग की. वार्ड चार से आये प्रवीण पासवान व सहेंद्र पासवान ने वार्ड में नाली न होनी की समस्या को लेकर आवेदन दिया. मुखिया राजकुमार उर्फ छोटू ने सभी की समस्या को सुलझाने की बात कहते हुए मौजूद जनता से कहा कि मैं पंचायत के सभी गांवों में हर माह बारी-बारी से जनता दरबार लगाऊंगा.
हर माह के पहले सोमवार को रघुनाथपुर, दूसरे सोमवार को किसुनपुर, तीसरे सोमवार को बिरहारा व चौथे सोमवार को बिरहारा में जनता दरबार लगाऊंगा. इस मौके पर इंदिरा आवास सहायक फनीश कुमार पांडेय, विकास मित्र सुशीला कुमारी व पंचायत रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें