9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं : डीएम

औरंगाबाद (कार्यालय) : नगर पंचायत, नवीनगर में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी कंवल तनुज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. नवीनगर नगर पंचायत में जिस तरह विकास राशि का बंदरबांट किया गया है, उससे पूरे क्षेत्र का विकास […]

औरंगाबाद (कार्यालय) : नगर पंचायत, नवीनगर में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी कंवल तनुज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. नवीनगर नगर पंचायत में जिस तरह विकास राशि का बंदरबांट किया गया है, उससे पूरे क्षेत्र का विकास रुक गया है.
सरकार ने जितनी राशि नवीनगर के विकास के लिए नगर पंचायत को दिया थी, उतनी राशि में नवीनगर का स्वरूप बदल जाता. लेकिन, इस राशि का उपयोग करने के बजाये दुरुपयोग किया गया.
नवीनगर के लिए इससे दुखद घटना और दूसरी हो ही नहीं सकती. जिन लोगों ने नवीनगर के विकास को रोका है, उनलोगों को कानून इतनी बड़ी सजा देगी कि वह इसकी कल्पना भी नहीं कर पाये होंगे. डीएम ने कहा कि मैं तो इस बात से हैरान हूं कि विकास की राशि को बंदरबांट करने में अधिकतर वही लोग हैं, जो जिम्मेवार पद पर थे. ऐसे लोगों ने न तो पद की गरिमा का ख्याल रखा और न सरकार द्वारा विकास के लिए दी गयी राशि को लूटने से परहेज किया.
शायद ये लोग भूल बैठे थे कि कानून की हाथ लंबी होती है. डीएम ने यह भी संकेत दिया कि इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी. चाहे नगर परिषद हो या नगर पंचायत हो या फिर कही व किसी जगह पर विकास का कार्य कराये जा रहे हो, जांच कमेटी गठन कर उसकी जांच करायी जायेगी व दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्राथमिकी दर्ज होते ही नगर पंचायत में दहशत. नगर पंचायत नवीनगर में करोड़ों रुपये का
घोटाला उजागर होने पर जैसे ही नवीनगर थाना में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई.नगर पंचायत में दहशत फैल गया. पदाधिकारी से कर्मचारी तक सभी की जुबान बंद हो गयी.इसके बाद लोग थाना का चक्कर लगाने लगे. लोग इस बात से परेशान थे कि प्राथमिकी में किनका-किनका नाम है. लोगों को नाम की जानकारी हो गयी, तो जिनका नाम प्राथमिकी में नहीं था उनलोगों ने राहत की सांस जरूर ली. लेकिन, जो लोग प्राथमिकी में आरोपित बने उनकी बेचैनी बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें