Advertisement
फिल्म सिटी के निर्माण से रुकेगा बिहार से पलायन : मनोज तिवारी
कम पैसे में घर उपलब्ध कराने का सपना पूरा कर रहा वास्तु विहार औरंगाबाद (ग्रामीण) : राज्य में कानून व्यवस्था बदहाली के दौर से गुजर रही है. पहले इस तरह की बात नहीं थी. फिलहाल अपराधियों का बोलबाला हो गया है. इसे जल्द समाप्त करना होगा. पुलिस को पुरानी बंदूकों की जगह पर आधुनिक हथियार […]
कम पैसे में घर उपलब्ध कराने का सपना पूरा कर रहा वास्तु विहार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राज्य में कानून व्यवस्था बदहाली के दौर से गुजर रही है. पहले इस तरह की बात नहीं थी. फिलहाल अपराधियों का बोलबाला हो गया है. इसे जल्द समाप्त करना होगा. पुलिस को पुरानी बंदूकों की जगह पर आधुनिक हथियार से लैस करना होगा. कानून व्यवस्था को जब तक दुरुस्त नहीं किया जायेगा, तब तक आम लोगों को चैन की जिंदगी नसीब नहीं होगी.
बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से मिल कर बात करूंगा. ये बातें वास्तु विहार के ब्रांड एंबेसड, भोजपुरी के नायक व दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं. वह औरंगाबाद-पटना रोड में वास्तु विहार के 117 वें प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने फिल्म सीटी पर जोर दिया और कहा कि अगर बिहार में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल जाती है, तो हजारों लोगों के पलायन को रोका जा सकता है.
बेरोजगारी बड़ी समस्या है. इसे हम किसी न किसी तरह के उद्योग के माध्यम से ही रोक सकते हैं. बिहार की भौगोलिक स्थिति बेहद ही सुंदर है. यहां के जंगल व पहाड़ फिल्म सिटी के निर्माण की ओर इशारा करते हैं. पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में बातचीत हुई थी, लेकिन फिल्म सिटी निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
एक बार फिर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराऊगा. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि फिल्म सीटी के निर्माण के बाद पलायन तो रुकेगा ही व हजारों बिहारियों की घर वापसी भी होगी. झारखंड के पतरातू में फिल्म सिटी का निर्माण चल रह रहा है. मुख्यमंत्री रघुवरदास इस काम के प्रति गंभीर है.
सस्ते घर का सपना वास्तु विहार ने किया पूरा
वास्तु विहार के ब्रांड एंबेसडर व सांसद मनोज तिवारी ने औरंगाबाद में 117वें प्रोजेक्ट का शिलान्यास नारियल तोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि अभी तक 35 टाउनशिप लोगों को दी जा चुकी है. औरंगाबाद के पहले फेज का काम पूरा हो गया है. 40 लोगों को चाबी दे दी गयी है. दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू होगा. वास्तु विहार ने महज चार लाख रुपये में सस्ता घर मुहैया कराया है. सस्ते घर का सपना सीएमडी विनय तिवारी के साथ वास्तु विहार ने पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि 2022 तक सबको छत उपलब्ध कराना, इसे वास्तु विहार पूरा कर रहा है.
प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर रहा वास्तु विहार : सांसद
वास्तु विहार के 117वें प्रोजेक्ट के शिलान्यास मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, मनोज तिवारी के आग्रह पर पहुंचे व उन्होंने शिलान्यास में अपनी भूमिका निभायी. सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है 2022 तक हर व्यक्ति को छत उपलब्ध कराना है.
इसी योजना को ध्यान में रख कर वास्तु विहार सहयोग कर रहा है. आम लोगों का कम पैसे में मकान का सपना पूरा हो रहा है. उज्जवला योजना पर दोनों सांसदों ने अपनी राय रखते हुए इसे ऐतिहासिक बताया. मनोज तिवारी ने कहा कि जब दो करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस चूल्हा व सिलेंडर दिये हैं.
अपनी मां को चूल्हा फूंकते हुए देखा हूं. भाजपा में अब गर्व महसूस करता हूं. इस मौके पर कंपनी के जोनल इडी मनोज झा, उमाशंकर पांडेय, जीएम सबीर अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर मशरूर आलम, राहुल प्रताप, प्रभात कुमार, मंजूर आलम, व अजीत कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभुनाथ ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement