Advertisement
सैंडल निकालते ही अश्लील हरकत करनेवाला ऑटोचालक भागा
शहर के ऑटोचालकों पर छेड़खानी का आरोप लगता रहा है. कई बार छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये ऑटोचालक को पीटते हुए पुलिस के हवाले भी किया गया है. सवारियों के साथ जोर जबरदस्ती व खासकर महिला सवारी को देख छींटाकशी व छेड़खानी करने के मामले में कई ऑटोचालक जेल भी भेजे गये हैं. लेकिन, […]
शहर के ऑटोचालकों पर छेड़खानी का आरोप लगता रहा है. कई बार छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये ऑटोचालक को पीटते हुए पुलिस के हवाले भी किया गया है. सवारियों के साथ जोर जबरदस्ती व खासकर महिला सवारी को देख छींटाकशी व छेड़खानी करने के मामले में कई ऑटोचालक जेल भी भेजे गये हैं. लेकिन, वह अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं.
औरंगाबाद (सदर) : हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर शहर के ऑटो चालकों की मरजी सड़क पर चलती है. न नगर थाने की पुलिस का भय और न लोगों का डर. जहां कहीं भी अकेले महिला यात्री दिखता है कि उनकी हरकत शुरू हो जाती है व छेड़खानी करने से बाज नहीं आते हैं. शुक्रवार को शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया.
हर दिन होती ऐसी घटनाएं
शुक्रवार को शहर के सब्जी मंडी के पास एक घटना है. सुबह के नौ बज रहे थे. एक लड़की सब्जी लेकर सड़क पार करते हुए पोस्टऑफिस की तरफ बढ़ती है और सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही होती है. तभी उसके सामने एक तेजीगति में लहराते हुए आया एक ऑटो रुकता है. तेज आवाज में भोजपुरी गीत का मजा रहे चालक उस लड़की को सरेआम आंख मारते हुए चलना है का इशाराकरता है.
लड़की जैसे ही गुस्से में अपनी सैंडल निकाल कर उसकी ओर बढ़ती है, तो वैसे ही ऑटो चालक भाग खड़ा होता है. फिर कुछ स्थानीय लोग ऑटो चालक की हरकत को देख कर उसका पीछा भी करते हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आया. रमेश चौक पर उस ऑटोचालक को रुकवा कर पूर्व से बैठा
यात्री भी उसकी हरकत से गुस्सा होकर हिम्मत करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन ये उसे भी चकमा देकर भाग निकलता है, जबकि रमेश चौक पर पहले से ही पुलिस बल की जीप लगी थी. ऐसी घटना हर दिन दोहरायी जाती है और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरेबैठा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement