Advertisement
बाजार कर लौट रहे युवकों पर हमला
औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव प्रखंड के जीवा बिगहा गांव के समीप सिंघपुर गांव के युवकों पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया और लाठी, डंडे से सभी को बेरहमी से पिटाई कर दी. जब आसपास के लोग जुटे तब मामला शांत हुआ. लेकिन, तब तक आठ लोग जख्मी हो चुके थे. घटना में जख्मी […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव प्रखंड के जीवा बिगहा गांव के समीप सिंघपुर गांव के युवकों पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया और लाठी, डंडे से सभी को बेरहमी से पिटाई कर दी. जब आसपास के लोग जुटे तब मामला शांत हुआ.
लेकिन, तब तक आठ लोग जख्मी हो चुके थे. घटना में जख्मी हुए अनुज कुमार, दिनेश पासवान, गुड्डे पासवान, नरेंद्र पासवान, कुंडल पासवान व संतु कुमार राय को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने गुड्डू , नरेंद्र और संटू की स्थिति गंभीर बतायी है. घटना सोमवार की देर शाम की है. इस मारपीट की घटना में औरंगाबाद के एक ट्रैक्टर एजेंसी के सेल्समैन दिनेश पासवान को भी अधिक जख्म लगी है. मंगलवार की सुबह नगर थाने की पुलिस पहुंची और जख्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ की. दिनेश पासवान ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी के बकाया पैसे को तसील कर अपने घर अंबा थाना क्षेत्र के सिंघपुर जा रहा था.
इसी बीच युवा बिगहा गांव के समीप रूपदेव साव, मुकेश साव, रमेश साव, बच्चू कुमार, रामजी सहित लगभग एक दर्जन लोग लाठी-डंडे के साथ अचानक हमला बोल दिया. इसी बीच हमारे गांव के ही कुछ युवक भी अपने घर लौट रहे थे, जो बचाने पहुंचे. लेकिन, उन लोगों पर भी सभी कहर बन कर टूट पड़े.
इधर, अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. नगर थाना पुलिस ने जख्मियों का फर्द बयान लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, सदर अस्पताल में पूरे दिन जख्मियों से मिलने व उनका हाल जानने का तांता अस्पताल में लगा रहा. कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और घटना की निंदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement