25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक समाज का दर्पण : मनोज

नाटक समाज का दर्पण : मनोज नाटक की सफल प्रस्तुति कर कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां फोटो नंबर-2 परिचय- नाटक की प्रस्तुति करते कलाकार हसपुरा.प्रखंड के खुटहन गांव में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आदर्श युवा संस्थान खुटहन द्वारा किया गया. कार्यक्रम में दोनों दिन अलग-अलग नाटक का मंचन किया गया. पहला दिन प्रो […]

नाटक समाज का दर्पण : मनोज नाटक की सफल प्रस्तुति कर कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां फोटो नंबर-2 परिचय- नाटक की प्रस्तुति करते कलाकार हसपुरा.प्रखंड के खुटहन गांव में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आदर्श युवा संस्थान खुटहन द्वारा किया गया. कार्यक्रम में दोनों दिन अलग-अलग नाटक का मंचन किया गया. पहला दिन प्रो अलखदेव प्रसाद अचल द्वारा लिखित मेरी मात्भूमि नहीं तथा दूसरे दिन प्रो ब्रजेश कुमार द्वारा लिखित पहला धर्म नामक नाटक की सफल प्रस्तुति देकर दर्शकों से कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम की देखरेख क्लब के संरक्षक विजय सिंह सैनी ने की. मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक मनोज शर्मा ने दर्शकों, नाट्य कलाकारों व उपस्थित लोगों के बीच कहा कि नाटक गांवों से लुप्त होती जा रही है, जिसे जिंदा रख कर आदर्श युवा संस्थान के कलाकारों बेहतर कार्य किया है. नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरूतियों का उजागर होता है. नाटक समाज का दर्पण है. कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से समाज के बीच जो संदेश दिया है, उसे उतारने की जरूरत है. इस मौके पर मैट्रिक व इंटर में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डांस में विकास, अमित व आदित्य को पुरस्कृत किया गया. संवेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करना है. मौके पर जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा, साहित्यकार अलखदेव प्रसाद अचल, मुखिया ममता सिंह, शंभु शरण सत्यार्थी, अरिवंद कुमार उर्फ छोटू ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें