28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी 24 घंटे करते रहे कैंप

डीएम व एसपी 24 घंटे करते रहे कैंप सुरक्षा की रही पुख्ता इंतजाम(फोटो नंबर-38)कैप्शन- सूर्यकुंड के पास कैंप किये डीएम, एसपी व एएसपी अभियान औरंगाबाद (ग्रामीण)छठ पर्व जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. देव छठ मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी इंतजाम की गयी थी. इसको लेकर कहीं किसी को कोई परेशानी […]

डीएम व एसपी 24 घंटे करते रहे कैंप सुरक्षा की रही पुख्ता इंतजाम(फोटो नंबर-38)कैप्शन- सूर्यकुंड के पास कैंप किये डीएम, एसपी व एएसपी अभियान औरंगाबाद (ग्रामीण)छठ पर्व जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. देव छठ मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी इंतजाम की गयी थी. इसको लेकर कहीं किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वाहनों द्वारा सड़कों पर लगने वाला जाम को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था. हर चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. जैसे ही कोई वाहन देव बाजार की ओर प्रवेश कर रही थी वैसे ही पुलिस जवानों द्वारा इस पर रोक लगा दिया जा रहा था. मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह लोगों को कहीं पर कोई परेशानी नहीं दिखी. हालांकि बुधवार की सुबह सात बजते ही सूर्य मंदिर के समीप श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लेकिन, सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान, स्काउट गाइड के बच्चे एवं एनसीसी कैडेटों ने मोरचा संभाल रखी थी. सूर्य मंदिर से सूर्यकुंड तालाब एवं सूर्यकुंड तालाब से सूर्य मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए दो लेन बनाये गये थे, जिससे आने-जाने में लोगों की सहूलियत हुई. ज्यादा भीड़ को देखते हुए श्रद्धालु बाजार के विभिन्न गलियों का भी सहारा ले रहे थे. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में महिला पुलिस जवान को भी लगाया गया था. ज्यादा पानी में न जायें खतरा है…सूर्यकुंड तालाब के पास डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एएसपी अभियान राजेश भारती सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार से ही मोरचा संभाल रखे थे. बुधवार की सुबह होते ही डीएम, एसपी, एएसपी अभियान, एसडीओ, एसडीपीओ, देव थानाध्यक्ष की नजर सूर्यकुंड में डुबकी लगानेवाले श्रद्धालुओं पर थी. बार-बार लोगों से आग्रह किया जा रहा था कि ज्यादा पानी में न जाये. वहीं, माइक द्वारा भी एलाउंस किया जा रहा था कि ज्यादा पानी में न जायें आगे खतरा है, भीड़ में धकेला-धकेली न करे. तालाब में सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगाये गये नाव व रोबोट पर भी सवार लोग अधिक पानी में जाने से लोगों को रोक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें