28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बूथों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान

20 बूथों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान दाउदनगर(अनुमंडल)ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने 70 प्रतिशत से भी अधिक मताधिकार का प्रयोग किया. यह स्पष्ट संकेत देने के लिए काफी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक हुए हैं. दाउदनगर प्रखंड के बूथ संख्या 28 मध्य विद्यालय […]

20 बूथों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान दाउदनगर(अनुमंडल)ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने 70 प्रतिशत से भी अधिक मताधिकार का प्रयोग किया. यह स्पष्ट संकेत देने के लिए काफी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक हुए हैं. दाउदनगर प्रखंड के बूथ संख्या 28 मध्य विद्यालय हिच्छन बिगहा पर 71.13, बूथ नंबर 62 मध्य विद्यालय नोनार द्वय पर 79.63, बूथ नंबर 64 प्राथमिक विद्यालय झौरी बिगहा पर 79.63, बूथ नंबर 65 मध्य विद्यालय जमुआवां दक्षिणी भाग पर 70.22 , बूथ नंबर 68 प्राथमिक विद्यालय करमाही पर 71.65, बूथ नंबर 88 मध्य विद्यालय सोनी पर 71.36, बूथ नंबर 91 प्राथमिक विद्यालय उच्चकुंधा पर 71.86, बूथ नंबर 103 मध्य विद्यालय पसवा पर 70.54, बूथ नंबर 107 प्राथमिक विद्यालय करमा खूर्द पर 76.02, बूथ नंबर 116 प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर पर 74.52, बूथ नंबर 120 मध्य विद्यालय मनार पर 71.07, बूथ नंबर 122 मध्य विद्यालय एकौनी पर 76.18, बूथ नंबर 126 मध्य विद्यालय खैरा पर 73.35 व ओबरा प्रखंड के बूथ नंबर 192 सामुदायिक भवन सागरपुर पर 71.82 , बूथ नंबर 201 प्राथमिक विद्यालय लहसा पर 76.32, बूथ नंबर 202 प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुर पर 71.09, बूथ नंबर 204 प्राथमिक विद्यालय गमहारी पर 72.96, बूथ नंबर 236 प्राथमिक विद्यालय गीजना पर 71.91, बूथ नंबर 239 मध्य विद्यालय गंज पर 78.53 व बूथ नंबर 247 आंगनबाड़ी केंद्र जेयादीपुर पर 70.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें