किसानों के सपने जल्द होंगे पूरेउत्तर कोयल परियोजना पर सांसद मिले झारखंड के सचिव से, प्रतिबंध हटने के बने अासार(फोटो नंबर-19)कैप्शन- सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद (ग्रामीण) उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मंडल (कुटकु) डैम में लोहे के फाटक लगवाने और वन व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को हटवाने के उद्देश्य से औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग के सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की. सचिव से मिलने के बाद सांसद ने बताया कि जल संसाधन विभाग के सचिव से मिल कर कुटकु डैम में फाटक लगाने पर वर्ष 2007 में केंद्र सरकार के वन व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को हटाने के लिए झारखंड के जल संसाधन विभाग द्वारा वन व पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में अद्यतन जानकारी चाही. सचिव ने बताया कि इस कार्य के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी को जिम्मेवारी दी गयी है, जो परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट आंकड़े आदि जमा कर परियोजना से सिंचाई, पेयजल, पनबिजली उत्पादन सहित सभी बिंदुओं पर वृहत रिपोर्ट तैयार कर रही है. इसके पूरा होने के बाद प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया जायेगा. सांसद ने यह भी कहा कि सचिव से आग्रह किया गया है कि अभी जब केंद्र सरकार के वन पर्यावरण मंत्रालय का रूख सकारात्मक है. केंद्र सरकार सहयोग करने को तैयार है. ऐसी परिस्थिति में शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाना चाहिए, जिससे यह महत्वपूर्ण परियोजना जो 25 लाख किसान, मजदूरों के लाभ की योजना है, उसे पूरा किया जा सके. इस परियोजना के पूरा होने के बाद पलामू, औरंगाबाद, गया और अरवल के किसानों के खेतों मे पानी पहुचेगा. इस वर्ष बारिश के अभाव में किसान भीषण अकाल झेलने को मजबूर हैं. सांसद ने कहा कि मुलाकात के दौरान सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रतिबंध हटाने संबंधी प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया जायेगा. सांसद ने मीडिया को बताया कि परियोजना के रूके हुए कार्यों को जल्द ही विस्तार मिलेगा. उम्मीद है कि लाखों किसानों के सपने जल्द पूरे होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों के सपने जल्द होंगे पूरे
किसानों के सपने जल्द होंगे पूरेउत्तर कोयल परियोजना पर सांसद मिले झारखंड के सचिव से, प्रतिबंध हटने के बने अासार(फोटो नंबर-19)कैप्शन- सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद (ग्रामीण) उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मंडल (कुटकु) डैम में लोहे के फाटक लगवाने और वन व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को हटवाने के उद्देश्य से औरंगाबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement