15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्काॅर्पियो में लदे 520 लीटर स्पिरिट जब्त, चार महिला सहित सात तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद धंधेबाजों एवं पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है

मदनपुर. बिहार में शराबबंदी के बावजूद धंधेबाजों एवं पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. सरकार के सख्त पाबंदी को ताख पर रखकर नित्य दिन शराब तस्कर नये-नये तरीके अपनाकर अपनी जेब भरने में मशगूल है. हालांकि, पुलिस भी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी है. धंधेबाजों के नये तरकीब का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक उजले रंग के स्काॅर्पियो से 13 गैलेन मे 520 लीटर स्पिरिट जब्त किया है. साथ ही तस्करी में शामिल चार महिला सहित सात तस्कारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले मे एलटीएफ प्रभारी कन्हाई सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक उजले रंग की स्काॅर्पियो से 40 लीटर वाले 13 गैलेन में स्पिरिट हरिहरगंज से इमामगंज-डुमरिया के रास्ते शेरघाटी एनएच-19 होते हुए औरंगाबाद की तरफ जा रही है. कुछ महिलाएं व पुरुष भी उक्त गाड़ी में बैठे हुए है. पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर पीछा करते हुए दर्जी बिगहा मोड़ के समीप उक्त वाहन को जब्त कर लिया और उसमे बैठे सभी तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 27 निवासी मो सुल्तान अहमद, अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के दर्जी मुहल्ला वार्ड नंबर 9 निवासी नसीम इदरीसी,नासरीगंज थाना अंतर्गत मंगल बाजार वार्ड नंबर 5 निवासी राजेश कुमार,डेहरी थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला विश्वकर्मा गली वार्ड नंबर 17 निवासी अनुराधा देवी एवं 18 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, दरीहट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 निवासी संगीता कुंवर एवं उसकी 18 वर्षीय पुत्री विनीति कुमारी शामिल है. इसमें झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज निवासी अजय सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है.तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे पहले भी कई बार हरिहरगंज से इमामगंज डुमरिया के रास्ते स्पिरिट की सप्लाई कर चुके है. वे लोग गाड़ी में सवारी के नाम पर इसकी तस्करी करते थे, ताकि पुलिस को भनक नही मिल सके. पुरुष तस्कर को प्रति खेप 2500 रुपये, महिला तस्कर को 700 रुपये और चालक को 5000 हजार रुपये मिलते थे. जब्त की गयी गाड़ी के बीच वाले हिस्से में पांच गैलेन व पिछले हिस्से में आठ गैलेन स्पिरिट छिपाये गये थे. इस अभियान में पीएसआई सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel