कुटुंबा एवं नवीनगर प्रखंड अंतर्गत सघ से जुड़े 40 अलग-अलग स्कूलों के शिक्षक हुए शामिल
अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत तमसी मोड स्थित राजलक्ष्मी रिजॉर्ट में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में कुटुंबा एवं नवीनगर प्रखंड से जुड़े 40 विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद के साथ कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सचिव दिनेश कश्यप समेत अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वेद प्रकाश तिवारी ने किया. रामजीत सिंह ने स्वागत भाषण से अभिनंदन किया तो प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान की छात्रा मानसी, जिया, माही, सुरभि एवं सुगंधा ने अतिथियों के स्वागत में वेलकम नृत्य प्रस्तुत की. इस क्रम में संघ से जुड़े कुटुंबा एवं नबीनगर प्रखंड के 40 निजी विद्यालय के तकरीबन 500 शिक्षक सम्मानित किये गये. इसके साथ ही जिले के दर्जनों शिक्षाविद् को भी सम्मानित किया गया. सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र मेमेंटो एवं पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया. छात्र स्वीटी राज ने गणेश वंदना कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके उपरांत विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम की खूबसूरत प्रस्तुति दी.संघ के प्रयास से 25 प्रतिशत बच्चों को मिल रही सरकारी सहयोग राशि : राष्ट्रीय अध्यक्ष
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुटुंबा एवं नवीनगर प्रखंड के विद्यालय संचालक द्वारा शिक्षकों के सम्मान में रखा गया कार्यक्रम काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर राष्ट्रीय संगठन है, जिसका विस्तार भारत के सात राज्य में है. बिहार के 38 जिले में 25000 विद्यालय संगठन से जुड़कर जगह-जगह पर शिक्षा का अलग जगह रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन के प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. संगठन के लगातार प्रयास का परिणाम है कि बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे पीके शाही के कार्यकाल में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले के 25 प्रतिशत बच्चों को सरकारी स्तर राशि दिये जाने का प्रावधान तय किया गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रो कुमार वीरेंद्र ने कहा कि सरकारी एवं निजी विद्यालय दूसरे के पूरक हैं. आप सभी के प्रयास से शिक्षा में बेहतर सुधार हुआ है. अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, नवीनगर सबीईओ राज नारायण यादव समेत अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. अधिवक्ता ने कहा कि गुरु का स्थान सबसे ऊंचा होता है. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रमुख ने कहा कि जीवन में तरक्की करनी है, तो गुरु का सम्मान करना होगा. समकालीन जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, सेवानिवृत प्रो डॉ शिवपूजन सिंह, शिवलाल मेहता, लालदेव प्रसाद, डॉ राम नरेश मेहता समेत दर्जनों लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.इन विद्यालय के शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में अदानी इंटरनेशनल स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान अंबा, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, आदित्य पब्लिक स्कूल, टिनी स्टेट पब्लिक स्कूल, मेट्रो वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, देव वैल्ली पब्लिक स्कूल, सुभाष चंद्र बोस मिशन स्कूल, रामेश्वर पब्लिक स्कूल, आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उदयन पब्लिक स्कूल, सच्चिदानंद पब्लिक स्कूल, ज्ञान सरोवर, नवीनगर प्रखंड के शिवम पब्लिक स्कूल, राजा गोपाल एकेडमी, बीएनएस पब्लिक स्कूल, आवासीय ब्राइट लाइट पब्लिक स्कूल सिमरी, जय हिंद इंटरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल, संस्कार विद्या मंदिर समेत संघ में 15 नये सदस्य का लेने वाले विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया.इन्होंने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम के आयोजन में आदित्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजय कुमार, विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक अशोक कुमार, प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान के संस्थापक वेद प्रकाश तिवारी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद, उदयन पब्लिक स्कूल के निदेशक नीरज पांडेय, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के वीरेंद्र कुमार, रामेश्वर पब्लिक स्कूल के सचिव बैजनाथ मेहता, अदानी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, सच्चिदानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धनेश कुमार, बीएनएस पब्लिक स्कूल के अंकुर कुमार, ब्राइट लाइफ पब्लिक स्कूल के अरुण कुमार, शिवम पब्लिक स्कूल के वीरेंद्र कुमार, सनराइज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुरेश दूबे, मेट्रो वर्ल्ड के पंकज कुमार, देव वैल्ली स्कूल के प्राचार्य अपराजिता चौबे, आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय के संस्थापक देव कुमार पांडेय व प्राचार्य संजय सिंह, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के विनय कुमार, सिग्रीवाल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रितेश कुमार सिंह आदि का भरपूर योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

