सीतयोग, आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता व एआइसीटीइ से अनुमोदित है. नामांकन प्रभारी स्नेहा सिंह ने कहा कि स्पॉट एडमिशन में ट्यूशन व एडमिशन फी में छूट के साथ-साथ एससी-एसटी छात्रों के लिए फ्री एडमिशन के साथ बैंक से लोन दिलाने की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाती है. यहां गेट की तैयारी, आइआइटी मुंबई से डायरेक्ट क्लासेस, रिमोर्ट सेंटर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, साइंस क्लब आदि की व्यवस्था है. ताकि गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हो पाये तथा दुनिया के दौड़ में हमारे भी विद्यार्थी दौड़ सके. आयोजन की देखरेख अविनाश कुमार सिंह करेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
बिक्रमगंज में सीतयोग का स्पॉट एडमिशन 17 को
औरंगाबाद (ग्रामीण). 17 जून को सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी औरंगाबाद द्वारा रोहतास जिले के बिक्रमगंज में स्पॉट एडमिशन लिया जायेगा. कॉलेज के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज के जयराम होटल में यह आयोजन होगा. बीटेक, डिप्लोमा, बीबीए व बीसीए में नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. 14 […]
Modified date:
Modified date:
औरंगाबाद (ग्रामीण). 17 जून को सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी औरंगाबाद द्वारा रोहतास जिले के बिक्रमगंज में स्पॉट एडमिशन लिया जायेगा. कॉलेज के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज के जयराम होटल में यह आयोजन होगा. बीटेक, डिप्लोमा, बीबीए व बीसीए में नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. 14 जून को सासाराम में आयोजित स्पॉट एडमिशन में विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए यह संभावना है कि वहां भी मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति उत्सुकता होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

