20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सल प्रभावित लडुइया पहाड़ से 47 डेटोनेटर व केबल बरामद

AURANGABAD NEWS.विधानसभा चुनाव से पूर्व औरंगाबाद पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया है. अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के लडुइया पहाड़ के इलाके से पुलिस ने 47 पीस डेटोनेटर और केबल बरामद किया है.

चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस चला रही सर्च अभियान प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. विधानसभा चुनाव से पूर्व औरंगाबाद पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया है. अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के लडुइया पहाड़ के इलाके से पुलिस ने 47 पीस डेटोनेटर और केबल बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सल गतिविधियों की सूचना पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस और औरंगाबाद पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चार अक्टूबर को औरंगाबाद पुलिस की टीम व केंद्रीय रिजर्व पुलिस 47 बटालियन पचरूखिया की टीम संयुक्त रूप से मदनपुर थाना क्षेत्र के लडुड्या पहाड़ी इलाके में अभियान चला रही थी. तभी 47 डेटोनेटर और केबल (तार) को बरामद किया गया. बरामद सभी डेटोनेटर को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया. औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि नक्सलियों के मंसूबे को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल इलाके में एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. इलाके में शांति बनाये रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.लगातार कार्रवाई के बाद नक्सलियों का मनोबल काफी गिर चुका है. बता दें कि लडुइया पहाड़ के इलाके से पुलिस ने पूर्व में भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी.कई बार आइइडी भी बरामद किये जा चुके है. हथियारों का जखीरा भी मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel