औरंगाबाद (नगर). मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान थानावार लंबित कांड, कुर्की, वारंट की समीक्षा की. थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो कांड लंबित हैं उसे अविलंब निष्पादित करें. साथ ही जो नक्सली कांड जिले में हुए है और उस कांड में शामिल फरार नक्सलियों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए मामले को निष्पादित करे.
इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर मिल मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करें, जिनके विरुद्ध कांड दर्ज है उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे. यदि घर से फरार हैं तो कुर्की करें. ताकि सरकार का जो पैसा बकाया है वह वसूला जा सके. इसके अलावे एसपी ने कहा कि जिले में अभी भी 1100 वारंट लंबित पड़े हुए. इस पर जल्द कार्रवाई करें.