11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

403 सुकन्या खाते खुले, 3.66 करोड़ का ग्रामीण बीमा

मकर संक्रांति पर औरंगाबाद डाक प्रमंडल की अनुकरणीय पहल, 420 कंबलों का मानवीय वितरण

मकर संक्रांति पर औरंगाबाद डाक प्रमंडल की अनुकरणीय पहल, 420 कंबलों का मानवीय वितरण औरंगाबाद ग्रामीण. मकर संक्रांति पर औरंगाबाद डाक प्रमंडल ने सामाजिक सरोकार और जनकल्याण की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए विशेष अभियान का आयोजन किया. 14 व 15 जनवरी को डाक अधीक्षक प्रियरंजन व डाक निरीक्षक (ग्राहक संतुष्टि) रमन राज के नेतृत्व में औरंगाबाद व अरवल जिले के 403 डाकघरों में एक साथ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत प्रत्येक डाकघर से कम से कम एक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे डाक परिवार ने पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ साकार किया. परिणामस्वरूप 403 सुकन्या समृद्धि खाते सफलतापूर्वक खोले गये. यह पहल बालिकाओं के सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है. इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 140 बीमा प्रस्ताव प्राप्त हुए. इनका कुल बीमा मूल्य तीन करोड़ 66 लाख रुपये तथा प्रीमियम मूल्य तीन लाख 10 हजार रुपये है. यह उपलब्धि ग्रामीण जनता के बीच डाक विभाग के प्रति बढ़ते विश्वास और जागरूकता को दर्शाती है. मकर संक्रांति के अवसर पर औरंगाबाद डाक परिवार ने सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया. डाक कर्मियों ने अपने निजी कोष से 420 कंबलों की व्यवस्था कर सभी डाकघरों के माध्यम से जरूरतमंद व असहाय लोगों के बीच वितरण कराया. ठंड के मौसम में यह पहल मानवता व संवेदनशीलता का सशक्त संदेश बनकर सामने आयी. यह समस्त कार्यक्रम अरवल के सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार, दाउदनगर डाक निरीक्षक अभय कुमार, औरंगाबाद पश्चिमी के डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार, औरंगाबाद पूर्वी डाक निरीक्षक ओम प्रकाश गोंड तथा औरंगाबाद प्रधान डाकघर के डाकपाल सरोज कुमार सिंह के निर्देशन व सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. डाक अधीक्षक प्रिय रंजन ने कहा कि डाक विभाग केवल डाक सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा, सम्मान और सहयोग पहुंचाना भी हमारा दायित्व है. उन्होंने बताया कि सभी डाकघरों को निरंतर कार्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए नियमित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर औरंगाबाद डाक प्रमंडल की यह पहल सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel