Advertisement
मुआवजा नहीं मिलने से गुस्साये लोगों ने रोड जाम किया
बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर लगीं रही वाहनों की कतारें बिहिया़ : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर गुरुवार की देर शाम मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ गुस्साये लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा […]
बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर लगीं रही वाहनों की कतारें
बिहिया़ : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर गुरुवार की देर शाम मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ गुस्साये लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा मुआवजा देने की घोषणा के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है़ इस दौरान लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थ़े
मालूम हो कि गत् बुधवार की सुबह में आरा-बक्सर एनएच 84 पर गजराजगंज बाजार में एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी़ उक्त महिला का नाम गीता देवी था जो कि बिहिया नगर निवासी गोपाल प्रसाद की पत्नी थी़ महिला की मौत के बाद बुधवार को भी गुस्साये लोगों ने गजराजगंज बाजार में हाइवे को जाम कर दिया था़ बाद में पुलिस के काफी समझाने और मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया था़ गुरुवार को बिहिया में सड़क जाम के दौरान मृतक महिला के पति ने बताया कि मुआवजे के लिए उदवंतनगर के बीडीओ द्वारा उन्हें दो दिनों से दौड़ाया जा रहा है़
बिहिया नगर में ठेला पर मिठाई की दुकान चलानेवाले महिला के पति ने बताया कि वह अत्यंत हीं गरीब आदमी है तथा उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं़ कहा कि घटना के बाद उसकी दुकान बंद हो जाने से स्थिति अत्यंत हीं खराब हो गयी है तथा प्रशासन भी मुआवजा देने में आनाकानी कर रहा है़ समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा रहा तथा पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती नजर आयी, जबकि इस दौरान कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंच पाया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement