Advertisement
झांसे में नौजवानों ने मोदी को बनाया प्रधानमंत्री
औरंगाबाद कार्यालय : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शायद कल्पना भी नहीं किये होंगे कि बारुण की सभी इतनी भीड़ होगी. वहां के लोग मेरे स्वागत में इतने उत्साह से भरे होंगे. बारुण में राजद सुप्रीमो का भव्य स्वागत हुआ उत्साहित भीड़ को देखते हुए लालू प्रसाद ने वक्ताओं को कम समय में ही बात समाप्त […]
औरंगाबाद कार्यालय : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शायद कल्पना भी नहीं किये होंगे कि बारुण की सभी इतनी भीड़ होगी. वहां के लोग मेरे स्वागत में इतने उत्साह से भरे होंगे. बारुण में राजद सुप्रीमो का भव्य स्वागत हुआ उत्साहित भीड़ को देखते हुए लालू प्रसाद ने वक्ताओं को कम समय में ही बात समाप्त करने की नसीहत मंच पर दिया.
पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, पूर्व मंत्री कांति सिंह जैसे नेता भी तीन से चार मिनट में अपने भाषण को समाप्त करते ही माइक लालू प्रसाद ने बिना विलंब किये अपने हाथों में ले लिया. लालू प्रसाद ने शुरुआत में ही भाजपा पर सीधा निशाना साधा. कहा कि भाजपा बड़ी चतुर पार्टी है. ये अपने चतुराई से ही केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई है. इसके झांसे में आकर नौजवान लोग मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया. अब सबको समझ आ रहा है कि मोदी ने जो भी कहा था कि उसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया. कहा था कि दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे. अब नौकरी पर वहीं से ब्रेक लगा दिया.
कालाधन का 15 लाख रुपये हर व्यक्ति के खाते में जायेगा. एक पैसे किसी को नहीं मिला. कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे. सबसे अधिक महंगाई भाजपा के शासनकाल में हुई है. क्या यही अच्छे दिन लाने का सपना मोदी ने दिखाया था. अब रही बात किसानों की तो किसानों को भी जमीन छीनने की बात सामने आ रही है. इससे सावधान रहने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement