9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : जीविका निधि को-ऑपरेटिव बैंक की होगी स्थापना : श्रवण कुमार

ओबरा के बेल में महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण विकास मंत्री

ओबरा. राज्य में महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर काम हुए हैं. जीविका के माध्यम से गरीब एवं वंचित परिवारों को संगठित कर उनके उत्थान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें जीविका की भूमिका सराहनीय है. ये बातें सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को ओबरा के बेल गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं. संवाद कार्यक्रम का आयोजन जीविका के चंद्रमा ग्राम संगठन के तत्वावधान में किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित जीविका से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं रंजीती देवी, उषा देवी, चंद्रावती कुमारी, निशा सिंह, रानी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए किया. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बिहार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना तथा शैक्षणिक प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन महसूस कर रही हूं. राज्य में 10 लाख 63 हजार से अधिक जीविका स्वयं सहायता समूह सक्रिय: मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य में 10 लाख 63 हजार से अधिक जीविका स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनके माध्यम से एक करोड़ 35 लाख से अधिक परिवार आजीविका से जुड़कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के किसी अन्य राज्य में इतनी बड़ी संख्या में महिला समूहों का गठन नहीं हुआ है, जो अपने आप में बिहार के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को पंचायत, नगर निकाय, पुलिस, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में आरक्षण देकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. इसके परिणामस्वरूप महिलाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. ग्रामीण विकास मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा दो नये निर्णय लिये गये हैं. राज्य के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण: मंत्री ने कहा कि जीविका निधि कोऑपरेटिव बैंक की स्थापना की जायेगी. वहीं, सभी प्रखंड कार्यालयों की सफाई व्यवस्था जीविका समूहों को सौंपी जायेगी. आगामी योजनाओं के अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पोखरों में मत्स्य पालन, प्रखंड कार्यालयों में कैंटीन संचालन सहित अन्य कार्यों को भी जीविका समूहों को दिये जाने की योजना है. शहरी क्षेत्रों में भी जीविका के माध्यम से गरीब एवं वंचित परिवारों को संगठित कर उनके उत्थान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. मंत्री ने जीविका द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनका सशक्त होना राज्य की समग्र प्रगति के लिए आवश्यक है. महिलाओं के उत्थान के लिए हो रहे काम : डीएम डीएम ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा व रोजगार तक विभिन्न चरणों में आर्थिक सहायता एवं प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में बेटियों को जन्म के समय तथा संपूर्ण टीकाकरण के उपरांत दो हजार की सहायता राशि दी जाती है. इसके अतिरिक्त, विद्यालय जाने पर पोशाक व साइकिल योजना के तहत प्रोत्साहन राशि तथा मैट्रिक, इंटर व स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण होने पर छात्रवृत्ति की सुविधा भी राज्य सरकार उपलब्ध कराती है. साथ ही, सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है. कार्यक्रम में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, प्रबंधक संचार मो अनवर हुसैन, प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन रंजय कुमार, ओबरा प्रखंड परियोजना प्रबंधक सविता कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक अरुण कुमार, विमल कुमारी, सामुदायिक समन्वयक भरत कुमार एवं अवंती कुमारी की सक्रिय भागीदारी रही. 9.93 लाख से बने मैदान का किया शुभारंभ: ओबरा की चंदा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नौ लाख 93 हजार 522 रुपये की लागत से मनरेगा योजना से बने खेल मैदान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन पटेल व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू नेता संजीव सिंह, सदस्य सलाहकार समिति डॉ निर्मल कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी आनंद कुमार रजक, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, जिला महासचिव जितेंद्र शर्मा आदि शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार खेल मैदान का निर्माण कर बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास कायम कर रही है. मुख्यमंत्री ने जो विकास की रेखा खींची है, वह सुदूर इलाके में दिखने लगी है. विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के विकास के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है. बच्चों के लिए पोषक, साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन आदि की व्यवस्था की की गयी है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से चार लाख तक की राशि छात्र-छात्राओं को मुहैया कराया जा रहा है. ग्रामीण विकास मंत्री ने चंदा उच्च विद्यालय के परिसर को एक सप्ताह के अंदर बाउंड्री वॉल करने का निर्देश मनरेगा को दिया. कार्यक्रम के अगुवाई जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुधीर कुमार, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, छोटू कुमार, गैनी मुखिया उदय नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, अंचलाधिकारी हरिहरनाथ पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो युनूस सलीम, पीओ कुमारी सरस्वती, जिला प्रोग्राम ऑफिसर अघौरी मनीष, पीआरएस कुमार शैलेंद्र, ललन कुमार, गौतम चंद्रवंशी, चंदा मुखिया चंदन पासवान, भाजपा नेता हरेंद्र शर्मा, नागमणी वर्मा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel