Advertisement
क्रय केंद्र खुले, पर गोदाम खाली
दाउदनगर (अनुमंडल) : वैसे तो किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र की औपचारिकता पूरी है. लेकिन सच्चई यह है कि यह सिर्फ कागजी आंकड़ों तक ही सिमट है. प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित धान क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है. गोदाम पूरी तरह खाली है. सूत्रों के अनुसार स्थिति यह है कि […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : वैसे तो किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र की औपचारिकता पूरी है. लेकिन सच्चई यह है कि यह सिर्फ कागजी आंकड़ों तक ही सिमट है. प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित धान क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है. गोदाम पूरी तरह खाली है.
सूत्रों के अनुसार स्थिति यह है कि तमाम प्रशासनिक दावे के विपरीत अधिप्राप्ति की व्यवस्था पूर्ण नहीं की जा सकती. धान अधिप्राप्ति के जवाबदेह लोगों की बातों पर यदि विश्वास किया जाये तो उनके अनुसार सभी किसानों का धान पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, उसमें नमी अभी बहुत ज्यादा है.
इस मामले का दूसरा पहलू यह भी है कि छोटे व माध्यम वर्ग के किसान धान अधिप्राप्ति नहीं होने के कारण औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हो रहे हैं. चूंकि उनकी परेशानी भी है कि यदि वे अपना धान तैयार होने के बाद भी समय पर नहीं बेचेंगे तो उनकी कई आवश्यक काम बाधित हो जायेगा. दूसरी ओर प्रशासनिक व्यवस्था में सकारात्मक बात यह कही जा सकती है कि इस प्रखंड के सभी पैक्सों का लक्ष्य का साढ़े 12 प्रतिशत का सीसी हो चुका है.
को-ऑपरेटिव बैंक दाउदनगर के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार का कहना है कि इस बैंक में 10 हजार किसानों का खाता खुला हुआ है.पैक्स अध्यक्ष चेक या एडवाइज के साथ धान अधिप्राप्ति का पत्र भेजेंगे तो संबंधित किसान के खाते में 12 घंटे के अंदर राशि चली जायेगी. वहीं दाउदनगर धान क्रय केंद्र के प्रभारी खालिद अनवर ने कहा कि 25 नवंबर से ही क्रय केंद्र काम कर रहा है.
80 प्रतिशत धान पैक्स व 20 प्रतिशत धान किसानों से लेना है. लेकिन अभी तक किसानों का धान क्रय केंद्र तक नहीं आ पाया है. 17 प्रतिशत नमी तक का ही धान खरीदने का सरकारी प्रावधान है. ऐसी संभावना है कि जल्द ही क्रय केंद्र पर धान पहुंचने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement