घटिया चावल का बन रहा मध्याह्न भोजन! मध्य विद्यालय मलहारा के बच्चे कभी भी हो सकते हैं बीमार देवकुंड (औरंगाबाद)शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना चलायी जा रही है, लेकिन बच्चों के बीच गुणवत्ता से युक्त शुद्ध भोजन नहीं परोसा जा रहा हे. सूबे के विद्यालयों में घटिया भोजन खाने से कितने बच्चे बीमार हुए. बावजूद विभाग इस पर अब तक सचेत नहीं हुई है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला हसपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय मलहारा में, शनिवार को 11:30 बजे दिन में. विद्यालय के बच्चे बाहर बैठ कर पढ़ रहे थे. एक तरफ रसोइया मध्याह्न भोजन बना रही थी. लेकिन जो चावल बनाने के लिए धोया जा रहा था, वह घटिया किस्म का था. रसोइया से पूछने पर बतायी कि इस बार ऐसा ही चावल आया है. कार्यालय में एक भी शिक्षक नहीं थे. सभी शिक्षक पढ़ाने में लीन थे. प्रधानाध्यापक आनंद कुमार सिंह मिले, स्टोर में रखे चावल को दिखाते हुए कहा कि इस बार ऐसा ही चावल आया है. चावल देखने व प्रधानाध्यापक के बातों से स्पष्ट होता है कि बच्चों की सेहत का ख्यालय विभाग को नहीं है. क्योंकि घटिया खाना खाने से बच्चे कभी भी बीमार हो सकते हैं.क्या कहते हैं अधिकारी एमडीएम प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गोदाम में जितना भी चावल है, वैसा ही है. ऐसा पुराना चावल होने की वजह से है. जैसे ही नया चावल गोदाम में आ जायेगा विद्यालय में जाने लगेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-1) परिचय-मलहारा मध्य विद्यालय में पढ रहे बच्चे(कैंपस पेज के लिये)
घटिया चावल का बन रहा मध्याह्न भोजन! मध्य विद्यालय मलहारा के बच्चे कभी भी हो सकते हैं बीमार देवकुंड (औरंगाबाद)शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना चलायी जा रही है, लेकिन बच्चों के बीच गुणवत्ता से युक्त शुद्ध भोजन नहीं परोसा जा रहा हे. सूबे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement