योगिया में घर में घूस कर दबंगों ने पीटा, छह घायल भूमि विवाद को लेकर वरदात में सामान लुटने का भी आरोपऔरंगाबाद (ग्रामीण) बारुण थाना क्षेत्र के योगिया गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घूस कर एक परिवार की बुरी तरह पिटाई की. फिर घर में रखे सामान भी लूट लिये. गंभीर रूप से जख्मी महमूदा खातून, इशरत प्रवीण का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मामूली रूप से जख्मी हुए मोहम्मद सलीम, कलीम अंसारी, मुसरत प्रवीण व नुसरत खातून का भी इलाज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया. रविवार की सुबह मामले की सूचना पाकर नगर थाने के दारोगा कविलास प्रसाद अस्पताल पहुंचे और घायलों का बयान लिया. इसरत प्रवीण व मोहम्मद सलीम ने पुलिस को बताया है कि गांव के ही असगर, मिंटू, गोल्डेन, नासीर व इसरार ने घर में प्रवेश कर अचानक हमला कर दिया. घर की महिलाओं को बुरी तरह पिटाई की. घर के अन्य सदस्य को भी नहीं छोड़ा. फिर सभी को घर से बाहर निकाल दिया. सलीम ने बताया कि जिस घर में हमलोग रहते हंै, उस पर उक्त लोग अपना कब्जा मानते हैं. जबकि, इसका मामला न्यायालय मंे चल रहा है. न्यायालय से जब उनलोगों को नोटिस भेजा गया तो वह बौखला गये और हमला कर दिया. इस संबंध में बारुण थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
(फोटो नंबर-9,10,11)कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत जख्मी
योगिया में घर में घूस कर दबंगों ने पीटा, छह घायल भूमि विवाद को लेकर वरदात में सामान लुटने का भी आरोपऔरंगाबाद (ग्रामीण) बारुण थाना क्षेत्र के योगिया गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घूस कर एक परिवार की बुरी तरह पिटाई की. फिर घर में रखे सामान भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement