11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृत्रिम गर्भाधान की गुणवत्ता सुधारने के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन

कृत्रिम गर्भाधान मैत्री कार्यकर्ताओं को पटना में एक माह का प्रशिक्षण आज से

कृत्रिम गर्भाधान मैत्री कार्यकर्ताओं को पटना में एक माह का प्रशिक्षण आज से

औरंगाबाद/अंबा. पशुओं में बेहतर तरीके से कृत्रिम गर्भाधान सुनिश्चित करने के लिए पशुपालन विभाग प्रभावी कदम उठा रहा है. गर्भाधान के दौरान पशुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान मैत्री कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार से पटना में एक माह का सैद्धांतिक कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण शुरू होगा, जिसमें औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से 22 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ श्याम किशोर ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से अभ्यर्थियों का कार्य कौशल काफी बेहतर होगा. वर्तमान में कई अप्रशिक्षित लोग पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कर रहे हैं, जिससे अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. वेटेनरी सर्जन डॉ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण के अभाव में सही तरीके से गर्भाधान न होने के कारण मादा पशुओं में गर्भ न ठहरने और बांझपन जैसी शिकायतें सामने आती रहती हैं. इसी स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भाधान कार्य में जुटे बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है. एक माह के सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों को जिले के विभिन्न पशुपालन केंद्रों में दो माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 22 कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गयी है, जिनमें औरंगाबाद प्रखंड से दो, बारुण से एक, देव से दो, गोह से छह, कुटुंबा से तीन, नवीनगर से चार और मदनपुर से चार कार्यकर्ता शामिल हैं. पूरे कार्यक्रम की देखरेख के लिए डॉ. संजीव कुमार ठाकुर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

पशु चिकित्सा व कृत्रिम गर्भाधान पर मिलेगा प्रशिक्षण

नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि पटना में एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय और कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों पर दो माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय जम्होर, बारुण, देव, गोह, कुटुंबा, नवीनगर और मदनपुर में संचालित होगा. इसके साथ ही कृत्रिम गर्भाधान केंद्र फेशर, बारुण, देव, गोह, कुटुंबा, नवीनगर, मदनपुर और शिवगंज में गर्भाधान से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाना है. सभी प्रायोगिक प्रशिक्षण केंद्रों के लिए पशु चिकित्सकों को नामित किया गया है.

ये अभ्यर्थी होंगे शामिल

औरंगाबाद : राहुल कुमार, रविकांत कुमार.

बारुण : प्रभात कुमार.

देव : लालजीत कुमार, मिथिलेश कुमार.

गोह : मृत्युंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, उपेंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार.

कुटुंबा : मुकेश कुमार शर्मा, कौशल कुमार सिंह, शिव यादव.

नवीनगर : हरेंद्र कुमार, भोला कुमार सिंह, दीपक कुमार, विकास कुमार.

मदनपुर : मनीष कुमार, सौरव कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel