फोटो व खबर लगा देंगे
फोटो-58-विशेष कैंप में उपस्थित मुखिया शशीभूषण सिंह एवं अन्य दाउदनगर. राजस्व महा अभियान के अंतर्गत दाउदनगर प्रखंड के तीन पंचायतों में विशेष कैंप लगाया गया. इन तीनों पंचायत में दूसरा विशेष कैंप था. विशेष कैंप के दौरान कल 1776 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने विशेष कैंप की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लगाये गये विशेष कैंप में तीनों पंचायत को मिलाकर 1776 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें उत्तराधिकार नामांतरण के 265 जमाबंदी, ऑनलाइन करने के 178, जमाबंदी सुधार के 1063 व बंटवारा नामांतरण के 270 आवेदन शामिल हैं. तरार पंचायत में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान उत्तराधिकार नामांतरण के 110, जमाबंदी ऑनलाइन करने के 26, जमाबंदी सुधार के 349 व बटवारा के 132 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इससे पहले के कैंप में क्रमशः 13, 5 ,173 व 15 आवेदन प्राप्त हुए थे. पंचायत भवन में लगाए गए इस विशेष कैंप में तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बिहार सरकार की यह बेहतर पहल है. राजस्व महा अभियान के तहत जमीन संबंधित समस्याओं का समाधान होगा.त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग राजस्व महा अभियान का लाभ उठाएं. इसी तरह चौरी पंचायत में लगाये गये शिविर के दौरान उत्तराधिकार नामांतरण के 46, जमाबंदी ऑनलाइन करने के 97, जमाबंदी सुधार के 436 व बंटवारा नामांतरण के 45 तथा महावर पंचायत में क्रमशः 109, 183, 5 व 93 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इससे पहले के कैंप में चौरी व महावर में क्रमशः उत्तराधिकार नामांतरण के चार व 18, जमाबंदी ऑनलाइन करने के 15 व जमाबंदी सुधार के 154 व 183 तथा बंटवारा नामांतरण के चार व पांच आवेदन प्राप्त हुए थे. चौरी में आयोजित शिविर में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है. गांव में जाकर उनकी जमीन संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

