प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेले में 55 विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज शहर स्थित रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित विज्ञान मेला का आयोजन हुआ. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ अमर कुमार, लेखापाल पवन कुमार मिश्रा व प्रो अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मंच संचालन सुधीर कुमार मिश्रा ने किया. विज्ञान मेले में 55 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. लगभग 150 प्रतिभागियों ने विज्ञान मॉडल, नवाचार और तकनीकी प्रयोगों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ ही विज्ञान मेले में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोचक विषय शामिल किये गये. विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं नवाचार की संभावनाएं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता , क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं व चुनौतियां अलग-अलग कक्षाओं के लिए विषय निर्धारित थे. हर प्रतिभागी के साथ उनके विद्यालयों से एक-एक शिक्षक भी उपस्थित थे. मेले में बच्चों की ओर से प्रस्तुत मॉडलों और नवाचारों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया. इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रदीप कुमार, प्रधानाध्यापक अजय रजक, मुकेश दिवाकर, सुषमा कुमारी, प्रमोद कुमार, शशिभूषण पांडेय, सुमन कुमार, ज्योत्सना कुमारी, ममता कुमारी, जानवी पांडेय सहित कई अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

