औरंगाबाद : जिले में सुबह-सुबह दिल दहला देनेवाली घटना घटी है. रफीगंज थाना क्षेत्र के कियाखाप गांव के समीप ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रफीगंज थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रफीगंज अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि घायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है. मृतकों में शामिल सभी लोग नीमा चतर्भुज के रहनेवाले थे.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद की ओर आ रहे थे. उसी समय एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना की पुष्टि रफीगंज पुलिस ने की है.