औरंगाबाद शहर : जिला स्थापना दिवस पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. तीन किलोमीटर की इस दौड़ में लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. दौड़ के लिए पुलिस लाइन स्थित मैदान से कलेक्ट्रेट तक की दूरी निर्धारित की गयी थी.
Advertisement
तीन किमी मैराथन बालक में रविरंजन व बालिका वर्ग में ममता ने मारी बाजी
औरंगाबाद शहर : जिला स्थापना दिवस पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. तीन किलोमीटर की इस दौड़ में लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. दौड़ के लिए पुलिस लाइन स्थित मैदान से कलेक्ट्रेट तक की दूरी निर्धारित की गयी थी. डीएम राहुल रंजन महिवाल व एसपी दीपक […]
डीएम राहुल रंजन महिवाल व एसपी दीपक बरनवाल ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया. हरी झंडी दिखाते ही प्रतिभागियों ने दौड़ शुरू की और सीधा कलेक्ट्रेट परिसर आकर रुके. सुबह में ठंड भी अधिक थी.
लेकिन, इसके बावजूद प्रतिभागियों पर ठंड का असर नहीं हुआ. पूरे जोश व जज्बे के साथ प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी और एकता का संदेश दिया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जोकहरी गांव निवासी रविरंजन कुमार व बालिका वर्ग में महिला सिपाही ममता कुमारी ने बाजी मारी.
जबकि बालक वर्ग में अमरेश कुमार ने द्वितीय व पंकज कुमार ने तृतीय स्थान पाया. बालिका वर्ग में संगीता कुमारी ने द्वितीय तथा संध्या कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. मैराथन दौड़ में डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर प्रसाद सिंह, सदर बीडीओ प्रभाकर कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए.
मुख्य कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी किये जायेंगे सम्मानित
मैराथन दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को जिला स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री व डीएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान डीएम ने कहा कि श्रंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. इस दौड़ से एकता व सामाजिक समरसता का संदेश सभी को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 20 से 26 जनवरी तक अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गयी है. ऐसे आयोजनों से लोग स्थापना दिवस के महत्त्व से भी अवगत होंगे. वहीं फिटनेस के प्रति भी लोगों का रूझान बढ़ेगा. यह स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement