औरंगाबाद नगर : छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भोजपुरी गायक की प्रस्तुति बंद करा देने के बाद लोग आग-बबूला हो गये और विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए पहुंचे थे. करीब 20 मिनट तक सभास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. अशांति का माहौल देख सुरक्षा में तैनात जवानों ने भीड़ पर लाठियां बरसा दीं.
जानकारी के अनुसार, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते तेज प्रताप पहुंचे थे. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक ओमप्रकाश अकेला को संगीत की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था. मंच से गायक अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. उसी समय आयोजन कर्ताओं ने बीच में ही भोजपुरी गायक के कार्यक्रम को बंद करा दिया. इससे नाराज भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने हंगामा होता देख सख्त रवैया अपनाते हुए लाठीचार्ज कर दिया. माहौल बिगड़ता देख आयोजनकर्ताओं ने लोगों से शांत होने की अपील की. लेकिन, जब गायक ओमप्रकाश अकेला को दोबारा मंच पर बुलाया गया और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, तो लोग शांत हुए.
इधर, लाठीचार्ज की बात से पुलिस के वरीय अधिकारी इनकार कर रहे हैं. समारोह में भगदड़ और लाठीचार्ज के संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस जवानों द्वारा लाठीचार्ज नहीं की गयी है. लेकिन, जानकारी मिली है कि समारोह में संगीत सुनने को लेकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे, जिसे पुलिस जवानों द्वारा नियंत्रित किया गया है. मगर बल प्रयोग नहीं किया गया. वहीं, आयोजक समिति व राजद के जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इ सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, उदय भारतीय समेत कई अन्य से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो सभी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.