औरंगाबाद : जिले में दिल दहला देनेवाली घटना घटी है. मामूली विवाद को लेकर पत्नी ने पति को गला दबाकर मार डाला. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव की है. पता चला कर मृतक अनिल सिंह और पत्नी अनीता देवी के बीच विवाद अक्सर होता रहता था. दीपावली की रात पूजा-पाठ करने के बाद दोनों पति-पत्नी एक कमरे में सोने के लिए चले गये. इसी बीच, अनीता देवी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. पति ने जब विरोध किया, तो पत्नी ने घर के अंदर ही गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों को घटना की सूचना जब घर के अन्य मिली, तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष गुलफान अली दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. वहीं, घटना का अंजाम देनेवाली पत्नी अनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पत्नी को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही, घटना के पीछे के कारणों की जांच और मामले का अनुसंधान किये जा रहे हैं. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.