21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 नवंबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

औरंगाबाद नगर : पैक्स चुनाव की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शीघ्र वैध मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार कर ली जायेगी. इसके बाद इसकी अंतिम सूची निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दी जायेगी. 23 अक्तबर को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दावा एवं आपत्तियों के लिए इसे […]

औरंगाबाद नगर : पैक्स चुनाव की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शीघ्र वैध मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार कर ली जायेगी. इसके बाद इसकी अंतिम सूची निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दी जायेगी. 23 अक्तबर को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दावा एवं आपत्तियों के लिए इसे पैक्सों और प्रखंड कार्यालयों पर चस्पा दिया जायेगा.

अागामी पैक्स चुनाव की तैयारियों में सहकारिता विभाग से लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार तक सभी अपनी तैयारियों में पूरे जोर-शोर से लगा हुआ है. इस बीच आठ अक्तूबर को उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद विभाग को तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलने से विभाग में अफरा-तफरी की स्थिति कायम है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कोर्ट का अंतिम निर्णय मिलते ही विभाग दिन-रात एक कर चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में लग गया है.
उन्होंने बताया कि इस बीच सदस्यता शुल्क जमा कराने को लेकर थोड़ी समस्या जरूर सामने आयी थी, पर उसे भी समय रहते निबटा लिया गया. विभिन्न प्रखंडों से मिली सूची को क्रमबद्ध किया जा रहा है. इसके बाद अंतिम रूप से सूची तैयार करने के बाद अगले दिन निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा. दावा और आपत्ति लेने के लिए 6 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है.
तमाम दावों और आपत्तियों के निष्पादन के बाद 11 नवंबर को सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. अंतिम सूची प्रकाशन के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की जायेगी. वैसे अब तक अनुमान किया जा रहा है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव भी संपन्न हो जायेगा. इसको ले पूर्व के पैक्स अध्यक्षों की जहां पहले से धड़कनें बढ़ी हुई हैं. कई प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं.
दूसरी ओर मतदाता भी पूर्व अध्यक्षों द्वारा कराये गये कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने में अभी से लग गये हैं. अब यह तो चुनाव के बाद ही तय हो पाएगा कि किस पैक्स में किसके सिर पर अध्यक्ष का ताज सुशोभित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें