औरंगाबाद : एक तरफ बिहार में 2016 से शराब बंदी कानून लागू है. शराब बिक्री भंडारण करने से लेकर सेवन करने तक पूर्ण रूप से रोक लगी है. इसके लिए कठोर कानून बनाया गया है. बावजूद कुछ लोग कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब का सेवन कर रहे हैं.
Advertisement
शराब पीते दस्तावेज नवीस संघ के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल
औरंगाबाद : एक तरफ बिहार में 2016 से शराब बंदी कानून लागू है. शराब बिक्री भंडारण करने से लेकर सेवन करने तक पूर्ण रूप से रोक लगी है. इसके लिए कठोर कानून बनाया गया है. बावजूद कुछ लोग कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब का सेवन कर रहे हैं. हद तो तब हो गयी, जब […]
हद तो तब हो गयी, जब दस्तावेज नवीस संघ के जिलाध्यक्ष अपने दो सहयोगियों के साथ नगर पर्षद कार्यालय के बाहर शराब का सेवन करते दिखे. किसी ने शराब सेवन करते उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वैसे वीडियो कब की है और किसने बनायी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
लेकिन, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें जिलाध्यक्ष व उनके दो सहयोगी शराब सेवन करते दिख रहे हैं. जिलाध्यक्ष पाउच लाकर अपने सहयोगियों को देते हैं और इसके बाद उक्त शराब को सहयोगी ने स्टील के डीफिन में लेकर देता है. फिर वे नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य द्वार पर जाकर सेवन करते हैं.
पता चला है कि जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने वीडियो वायरल होने के बाद निबंधन विभाग के पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. निबंधन पदाधिकारी द्वारा कौन सा रिपोर्ट डीएम को दिया जाता है और क्या कार्रवाई होती है. यह समय बतायेगा. वैसे प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement