औरंगाबाद : जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी चार नाबालिग दोस्त मेला घूमने गये थे, जहां से सभी दोस्त गायब हो गये थे. पुलिस ने टीम गठित कर उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि मेला घूमने के लिए घर से पैसा नहीं मिलने पर चारो दोस्त फरार हो गये थे.
जानकारी के मुताबिक, नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी संतोष साव का पुत्र नीतीश कुमार (12), शंकर ठाकुर का पुत्र नीतीश कुमार (14), रघुनाथ साव का पुत्र रोहित कुमार (13), रमेश साव का पुत्र मुकुल कुमार (11) वर्ष मेला घूमने के दौरान गायब हो गये थे. बिहार पुलिस ने उतर प्रदेश के लखनऊ से चारो नाबालिग लड़कों को बरामद कर लिया है.
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गायब छात्रों की बरामदगी के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि गायब लड़के लखनऊ स्थित बालाजी नामक होटल में काम कर रहे हैं. इसके बाद चारो नाबालिगों को पकड़ कर लाया गया. पूछताछ के दौरान लड़कों ने बताया कि मेला घूमने के लिए घर से पैसे की मांग की थी. घर से जब पैसा नहीं मिला, तो घर से भाग गये और होटल में काम करने लगे. मालूम हो कि 24 जून को नवीनगर सोखा बाबा मंदिर परिसर में लगनेवाला आद्रा मेले में घूमने गये थे और गायब हो गये थे. प्रेसवार्ता में माली थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

