औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 2 पर चलने वाले ट्रकों से पैसा की वसूली करने के मामले में बारुण थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया हैं. यह कार्रवाई औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल ने की हैं. इससे संबंधित जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बारुण थाना पुलिस के द्वारा कैमूर जिले के एक ट्रक को पकड़ा गया था. छोड़ने के नाम पर थानाध्यक्ष ने 2 लाख रुपये की मांग की.
ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत एसपी से किया. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के लिए एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें डीएसपी विजय कुमार व मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर शामिल थे. जब जांच किया गया तो पता चला कि थानाध्यक्ष ने एक गिरोह बनाया था. जिसमें कई लोग शामिल थे. जब पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से जांच की तो कैमूर में फर्जी डीटीओ सहित कई लोग पकड़े गये।पूछताछ के क्रम में पता चला कि थानाध्यक्ष ने ही गिरोह बनाया था. जब स्टेशन डायरी की जांच की गयी तो ट्रक को पकड़ेजाने की कोई जानकारी का उल्लेख नहीं था.
इसपर टीम में शामिल लोगों ने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को दिया. जिसपर एसपी ने बारुण थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए कैमूर पुलिस को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.जिसकेबाद पुलिस ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. इधर, एसपी ने कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी रिश्वत की मांग करेंगे और जानकारी हमें तक पहुंचा तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बल्कि जेल भेजे जायेंगे.

