24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून आने में देर, किसान परेशान

औरंगाबाद नगर : जेठ की दोपहर में खेतों का बुरा हाल है. मानसून की दस्तक में भी अभी देरी बतायी जा रही है. इसके बावजूद जिला के सभी बाजारों में धान बीज की दुकानें सज गयी है. हर बाजार में सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. किसानों ने बीज के लिए खेतों की […]

औरंगाबाद नगर : जेठ की दोपहर में खेतों का बुरा हाल है. मानसून की दस्तक में भी अभी देरी बतायी जा रही है. इसके बावजूद जिला के सभी बाजारों में धान बीज की दुकानें सज गयी है. हर बाजार में सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. किसानों ने बीज के लिए खेतों की भी जुताई कर रखी है. उन्हें बस मानसून के आगमन का इंतजार है.

बारिश के आगमन के साथ ही वे खेतों में कूद पड़ेंगे. पिछले साल औसत से काफी कम बारिश के कारण जिला में सूखा पड़ गया था. इससे किसानों का धान बर्बाद हो गया था. सूखे ने किसानों के अरमान पर पानी फेर दिया था. ऐसे में धान उत्पादक बड़े जिलों में शुमार औरंगाबाद के किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. खरीफ सीजन के लिए कृषि विभाग ने भी तैयारी तेज कर दी है. सभी प्रखंड मुख्यालय में खरीफ महोत्सव का आयोजन हो रहा है.
कृषि अधिकारी और वैज्ञानिक किसानों को अच्छी खेती का टिप्स दे रहे हैं. पर कृषि विभाग इस बार किसानों को बीज खरीद में कड़ा झटका देने जा रहा है. अब तक जिला के किसानों को विभिन्न माध्यम से बीज खरीद पर अनुदान मिलता रहा है. लेकिन, इस बार विभाग केवल बिहार राज्य बीज निगम के बीजों पर ही अनुदान उपलब्ध कराएगा. यह बीज अभी बांका में उपलब्ध भी नहीं हुआ है. ऐसे में किसानों को सभी प्रकार के बीज के लिए बाजार पर ही निर्भर होना पड़ेगा. कृषि विभाग ने इस बार जिला के 1 लाख 50 हजार हेक्टेयर खेत में धान लगाने की तैयारी कर रही है. किसान बीज के लिए खेत जरूर तैयार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें