11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोननगर जंक्शन के विकास को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र

औरंगाबाद सदर : पीयूष गोयल को केंद्रीय रेल मंत्री बनने पर बारुण के निवासी व रेलयात्री कल्याण संस्थान पूर्व मध्य रेल सोननगर जंक्शन के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए एक पत्र भेजा है. अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि पत्र लिखकर उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान सोननगर नगर जंक्शन की […]

औरंगाबाद सदर : पीयूष गोयल को केंद्रीय रेल मंत्री बनने पर बारुण के निवासी व रेलयात्री कल्याण संस्थान पूर्व मध्य रेल सोननगर जंक्शन के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए एक पत्र भेजा है. अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि पत्र लिखकर उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान सोननगर नगर जंक्शन की समस्याओं की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया है. पत्र भेजकर कहा है कि पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय -गया ग्रैंड कार्ड लाइन पर अवस्थित स्टेशन कई मामलों में अति महत्वपूर्ण है.

भारतीय रेल ,एनटीपीसी व एनपीजीसी उपक्रम की दो इकाइयों का स्थापना कराई गई है. औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारूण शहर में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है. यह संघन वाला क्षेत्र है. जहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होते हैं. रेल यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी की अति आवश्यकता है. डाउन प्लेटफॉर्म पर प्रथम श्रेणी का प्रतिक्षालय का निर्माण कराया जाये. सोननगर जंक्शन पर जानेवाले रेल अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें