Advertisement
शॉर्ट-सर्किट से फसल राख
मदनपुर : बिजली के तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट लग गयी,जिससे खलिहान में भयंकर आग लग गयी और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना प्रखंड क्षेत्र के मोहन बिगहा स्थित चेंई गांव की है. बताते चलें कि चेंई गांव निवासी किसान नागेश्वर सिंह,नरेश सिंह,बैजनाथ महतो, दीनानाथ सिंह,रामेश्वर सिंह,रामेश्वर साव और छठु […]
मदनपुर : बिजली के तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट लग गयी,जिससे खलिहान में भयंकर आग लग गयी और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना प्रखंड क्षेत्र के मोहन बिगहा स्थित चेंई गांव की है. बताते चलें कि चेंई गांव निवासी किसान नागेश्वर सिंह,नरेश सिंह,बैजनाथ महतो, दीनानाथ सिंह,रामेश्वर सिंह,रामेश्वर साव और छठु भुइयां के पुआल और गेहूं का बोझा खलिहान में लगा हुआ था. उसके खलिहान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट के तार गुजरा हुआ था.
तेज हवा की वजह से दो तार आपस में टकरा गयी, जिससे शॉर्ट-सर्किट से चिनगारी निकली और खलिहान में रखे पुआल और गेहूं में आग लग गयी, जिसमें छठु भुइयां के 200 गेहूं का बोझा, रामेश्वर साव के 100 गेहूं का बोझा और अन्य किसानों का लगभग 50 हजार के पुआल का बोझा जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका.
ओबरा. प्रखंड के कंचनपुर पंचायत स्थित तेंदुआ टोले लाल बिगहा गांव में गुरुवार की दोपहर बिंदेश्वर पासवान के खलिहान में अचानक आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे गेहूं, भूसा, पुआल जल कर खाक हो गये.
ग्रामीण योगेंद्र पासवान ने बताया कि सबसे पहले बिंदेश्वर पासवान के खलिहान में अचानक आग लगी. उसकी चिंगारी सरोज पासवान व प्रमोद के खलिहान में पहुंच गयी. देखते -देखते तीनों किसान के खलिहान में रखी फसल जल कर राख हो गया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना ओबरा थाना व दाउदनगर अग्निशामक दल को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने तुरंत ओबरा थाने से दमकल तेंदुआ टोला लाल बिगहा भेज दिया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement