केशव कुमार सिंह, औरंगाबाद
जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी में ससुराल गये युवक की मौत हो गयी. जैसे ही घटना की जानकारी युवक के परिजनों को मिली वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां देखा कि युवक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर दारोगा संजय कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया.
इधर मृतक के मामा शिवगंज निवासी आनंद शर्मा ने बताया कि मेरा भांजा कुंदन शर्मा जो कि नवीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी है. वह 25 अप्रैल को अपने ससुराल पत्नी पूजा देवी से मिलने के लिए गया हुआ था. जब वह घर नहीं लौटा तो उसके ससुराल में फोन लगाया तो पता चला कि वह बीमार है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये हैं.
जब हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे तो वह मृत था. मृतक के मामा व परिजनों ने बताया कि कुंदन को ससुराल वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी है. इधर नगर थाना के दारोगा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.