औरंगाबाद : सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान में न्यू देल्ही स्थित नैंसी इम्पेक्स(रिवेरा ) प्राइवेट लिमिटेड. कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कंपनी का प्रतिनिधित्व मानव संसाधन अधिकारी श्रृंखला गुप्ता एवं जया चतुर्वेदी ने किया.
Advertisement
सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र- छात्राओं का हुआ चयन
औरंगाबाद : सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान में न्यू देल्ही स्थित नैंसी इम्पेक्स(रिवेरा ) प्राइवेट लिमिटेड. कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कंपनी का प्रतिनिधित्व मानव संसाधन अधिकारी श्रृंखला गुप्ता एवं जया चतुर्वेदी ने किया. संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, सचिव ई राजेश कुमार सिंह एवं कुलसचिव डॉ एसके झा ने बुके […]
संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, सचिव ई राजेश कुमार सिंह एवं कुलसचिव डॉ एसके झा ने बुके एवं शॉल देकर उनका स्वागत किया . कंपनी के जोनल मैनेजर नीरज सोलंकी ने कहा कि औरंगाबाद शहर से इतनी प्रतिभा का चयन करना हमारे लिए सम्मान का विषय है .
बिहार राज्य के एक पिछड़े शहर में स्थित सीतयोग संस्थान की ही देन है कि यहां तक कंपनी स्वयं छात्रो का चयन करने आ रही है .यह इस शहर के लिए सम्मान का विषय है . इस कैंपस प्लेसमेंट रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के नौ छात्र – छात्राओ का एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन ब्रांच के दो छात्रों का चयन लिखित एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर हुआ
. कुल 11 छात्रों का चयन इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ . बीटेक इंजीनियरिंग से -विकाश कुमार,उत्तम कुमार, बिनोद प्रकाश, शशांक शेखर ,रंजनकुमार सिंह ,सोनू कुमार उपाध्याय, सन्तु कुमार ,जयकुश विश्वकर्मा, बबलू कुमार पांडेय ,अनु कुमारी एवं पूनम कुमारी का चयन किया गया .
इन सभी छात्रों को ट्रेनिंग के उपरांत 3.6लाख का पैकेज दिया जायेगा. इसके पहले भी इस सत्र में मदर सन प्राइवेट लिमिटेड,अंश ग्रुप, किरण उद्योग और एफसीआई स्मार्ट बॉक्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा ऊंचे पैकेज पर कूल 46 छात्र एवं छात्राओं का चयन किया जा चुका है.
सीतयोग संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुमन कुमार मिश्रा एवं असिस्टेंट टी .पी.वो लारैब खान ने कहा कि हम और भी बड़ी -बड़ी कंपनियों को इस सत्र में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं . छात्रों के चयन पर सीतयोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, सचिव ई राजेश कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन का प्रयास है कि नामांकित सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाय .
छात्रों के प्लेसमेंट पर संस्थान के कुलसचिव डॉ एसके झा ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा की आप सभी अच्छे अच्छे पदों पर जाकर अच्छा काम करे. इस अवसर पर प्रो सरोज रंजन, प्रो धनंजय कुमार सिंह ,प्रो समरजित सिंह ,प्रो सुमन मिश्रा, प्रो लारैब खान, एडमिन राहुल रंजन के साथ -साथ सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement