11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमकी मामला : तेज प्रताप के समर्थकों का गोह थाने में रात भर हाईवोल्टेज ड्रामा, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

औरंगाबाद : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को धमकी दिये जाने के मामले में गोह थाने में रात भर हाईवोल्टेज ड्रामा होता. तेज प्रताप के समर्थक देर रात तक गोह थाने में जमे रहे और धमकी देने के आरोपित गोह प्रखंड के बंदेया थाने के बक्सर गांव निवासी छात्र […]

औरंगाबाद : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को धमकी दिये जाने के मामले में गोह थाने में रात भर हाईवोल्टेज ड्रामा होता. तेज प्रताप के समर्थक देर रात तक गोह थाने में जमे रहे और धमकी देने के आरोपित गोह प्रखंड के बंदेया थाने के बक्सर गांव निवासी छात्र राजद अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार की गिरफ्तारी पर अड़े रहे.सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब तीन बजे तक थाने में तेज प्रताप के समर्थक जमे रहे और उसके बाद पटना के लिए रवाना हो गये. हालांकि, संवाद प्रेषण तक आरोपित छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव के निजी सचिव सृजन स्वराज के मोबाइल पर हत्या की धमकी दी गयी है. धमकी देनेवाले ने खुद को गोह छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष बताया है. इस संबंध में तेज प्रताप यादव द्वारा पटना के सचिवालय थाने में लिखित शिकायत भी की गयी है. शिकायत में कहा गया है कि दो अप्रैल को आरोपित ने अपने मोबाइल से तेज प्रताप यादव के निजी सहायक सृजन स्वराज के मोबाइल पर 10:42 बजे उन्हें और उनके निजी सहायक को गोली मारने की धमकी दी. धमकी देनेवाले ने खुद को गोह छात्र राजद का अध्यक्ष बताया. फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी निजी सहायक के मोबाइल में मौजूद है. सूत्रों ने बताया कि काफी संख्या में तेज प्रताप यादव के समर्थक उनके निजी सचिव सृजन स्वराज के साथ मंगलवार रात को थाने पहुंच गये और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसे लेकर हंगामा भी देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें