17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलग्रस्त एरकी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ

औरंगाबाद : जिले के अतिनक्सलग्रस्त प्रखंड देव के एरकी गांव में मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल, सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण झा ने संयुक्त रूप से किया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिले का सातवां […]

औरंगाबाद : जिले के अतिनक्सलग्रस्त प्रखंड देव के एरकी गांव में मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल, सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण झा ने संयुक्त रूप से किया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिले का सातवां सेंटर है. ताकि पूरे जिले के लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रह सकें.
दर्जनों गांवों के लोगों को इलाज कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था. जिसके कारण काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए एरकी गांव में सेंटर खोला गया, ताकि सभी का इलाज हो सके. यही नहीं इस सेंटर में योगा की भी व्यवस्था होगी.
एसपी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधा पहुंचायी जा रही है ताकि उन्हें कोई समस्या नहीं हो. हर हाल में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करना है. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, राशन-केरोसिन, आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
सप्ताह में दो दिन एमबीबीएस डॉक्टर व चार दिन आयुष चिकित्सक बैठेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं. हर हाल में जिले को स्वस्थ बनाया जायेगा. इस मौके पर डीपीएम कुमार मनोज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकिारी मो शमीद, डीपीसी नागेन्द्र कुमार, मनीष तिवारी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें