11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक रात में कोचिंग व तीन घरों से लाखों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

हसपुरा : थाना क्षेत्र के पचरूखिया बाजार के गोह रोड स्थित एक कोचिंग सहित तिलकपुरा गांव के तीन घरों में चोरी हुई है. चोरों ने रौशन कुमार के कोंचिंग से लगभग 62 हजार का सामान, तिलकपुरा गांव निवासी रविन्द्र कुमार शर्मा के घर से लगभग दो लाख , शिवगोबिंद पासवान के यहां से तीन हजार […]

हसपुरा : थाना क्षेत्र के पचरूखिया बाजार के गोह रोड स्थित एक कोचिंग सहित तिलकपुरा गांव के तीन घरों में चोरी हुई है.
चोरों ने रौशन कुमार के कोंचिंग से लगभग 62 हजार का सामान, तिलकपुरा गांव निवासी रविन्द्र कुमार शर्मा के घर से लगभग दो लाख , शिवगोबिंद पासवान के यहां से तीन हजार , शिवनारायण सिंह के यहां से पांच हजार का सामान चोरों ने सोमवार की रात चुरा लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात चोरों ने तिलकपुरा गांव के तीन घरों पर धावा बोला. चोरों को सबसे बड़ी कामयाबी रविन्द्र कुमार शर्मा के घर से मिली. रविन्द्र के घर से चोरों ने 40 हजार नकद रुपये सहित डेढ़ लाख रुपये का जेवर व अन्य सामान चुरा लिया.
गृहस्वामी ने बताया कि घर में आधे दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं. सोमवार को देर रात तक जाग भी रहे थे,लेकिन चोरों ने आधी रात के बाद एक कमरे में रखे बक्से, सूटकेस व बैग समेत अन्य सामान लेकर गांव के दक्षिण बधार में चले गए. जहां सभी को तोड़कर कीमती सामान व नगदी दो बैग में भरकर ले गए. सुबह में ग्रामीणों के सहयोग से कुछ सामान बधार से बरामद हुआ, जिसमें रखे कपड़े व अन्य सामान बिखरे पड़े थे
. वहीं गांव के शिवगोविंद पासवान व शिवनारायण सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर क्रमशः 3 हजार व 5 हजार का जेवर उड़ा लिया. सभी परिवारों को चोरी का पता सुबह जागने पर चला. वहीं दूसरी घटना में पचरुखिया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास संचालित निजी शिक्षण संस्थान टारगेट क्लासेज से दरवाजा का कुंडी तोड़कर प्रोजेक्टर, बैट्री, इन्वर्टर, स्टेप्लाइज़र, मोबाईल फोन चोर ले उड़े. जिसकी कीमत 60 हजार रुपये बतायी जा रही है.
इस मामले में तिलकपुरा के रविन्द्र व संस्थान के संचालक रौशन कुमार द्वारा हसपुरा थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें